
नई दिल्ली:
बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की रिलीज को 18 साल पूरे होने पर फिल्मकार करण जौहर ने कहा कि सुपरस्टार शाहरुख खान और निर्देशक आदित्य चोपड़ा ने उनके सपने को सच करने में उनकी मदद की थी. शाहरुख, काजोल और रानी मुखर्जी अभिनीत इस फिल्म के साथ बतौर निर्देशक करण ने करियर की शुरुआत की थी.
'कुछ कुछ होता है' को आदित्य के प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स द्वारा रिलीज किया गया था. इस फिल्म सना सईद, फरीदा जलाल और अनुपम खेर भी खास भूमिकाओं में थे. इस फिल्म के कुच डायलॉग काफी चर्चित हुए थे और लगभग सारे गाने हिट थे. अब 18 साल बाद एक फिर वह मौका आया कि हम आपको इस फिल्म के कुछ पोपुलर डायलॉग दिखाएं, जो आपकी पुरानी यादों का ताजा करने में मदद करेंगी.
कुछ कुछ होता है राहुल, तुम नहीं समझोगे...
टूटता तारा वाला सीन...
प्यार दोस्ती है...
राहुल से अंजलि का दूर जाने वाला सीन...
(इनपुट भाषा से भी)
सिनेमाघरों में 16 अक्टूबर, 1998 को रिलीज हुई फिल्म में सलमान खान को अतिथि भूमिका में देखा गया था. करण ने रविवार को ट्वीट किया, 'फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को 18 साल पूरे. यह हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी. शाहरुख और आदित्य ने मेरे सपने को सच किया था.'#18YearsOfKuchKuchHotaHai .... the film that will always remain close to my heart......@iamsrk and Adi made my cinema dream come true.... pic.twitter.com/7w35ynXybW
— Karan Johar (@karanjohar) October 15, 2016
'कुछ कुछ होता है' को आदित्य के प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स द्वारा रिलीज किया गया था. इस फिल्म सना सईद, फरीदा जलाल और अनुपम खेर भी खास भूमिकाओं में थे. इस फिल्म के कुच डायलॉग काफी चर्चित हुए थे और लगभग सारे गाने हिट थे. अब 18 साल बाद एक फिर वह मौका आया कि हम आपको इस फिल्म के कुछ पोपुलर डायलॉग दिखाएं, जो आपकी पुरानी यादों का ताजा करने में मदद करेंगी.
कुछ कुछ होता है राहुल, तुम नहीं समझोगे...
टूटता तारा वाला सीन...
प्यार दोस्ती है...
राहुल से अंजलि का दूर जाने वाला सीन...
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
18 साल, कुछ-कुछ होता है, सीन, शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी, करण जौहर, 18 Years, Something Happens, Scene, Shahrukh Khan, Kajol, Rani Mukherjee, Karan Johar