विज्ञापन

Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर इन चीजों का दान करना होता है बेहद शुभ, यहां देखें लिस्ट

Gokulashtami 2024 : मान्यता है कि जन्माष्टमी के पावन पर्व पर भगवान कृष्ण की प्रिय कही जाने वाली वस्तुओं का दान करने पर अक्षय फल मिलता है.

Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर इन चीजों का दान करना होता है बेहद शुभ, यहां देखें लिस्ट
Janmashtami 2024 : जन्माष्टमी के दिन मोर पंख का दान भी काफी खुशहाली लाता है.

Janmashtami tithi 2024: भगवान विष्णु के आठवें अवतार के रूप में भगवान कृष्ण (lord krishna)ने द्वापर युग में भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन जन्म लिया था. तब से हर साल धूम धाम और भक्ति भाव से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता रहा है. इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त को पड़ रहा है. इसके लिए मंदिर सज गए हैं और झांकियां तैयार हैं. लोग अपने कान्हा के जन्म के समय का इंतजार करने की तैयारियों में लगे हैं. जन्माष्टमी (janmashtami)को कृष्ण जन्माष्टमी, गोकुलाष्टमी, और श्री जयंती के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से भक्तों को भगवान कृष्ण और राधा रानी की कृपा प्राप्त होती है. इस दिन दान पुण्य (donate these things on janmashtami) का भी विशेष महत्व है. ऐसे में कुछ खास चीजों का दान किया जाए तो घर-परिवार पर भगवान श्रीकृष्ण की कृपा बनी रहती है. यहां देखें कौनसी हैं ये शुभ चीजें.

कब है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, यहां जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और धार्मिक महत्व

जन्माष्टमी के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए | know what things to be donate on janmashtami

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर अन्न दान का बहुत ही महत्व है. कहा जाता है कि गोवर्धन पर्वत को उठाने के बाद जब भगवान कृष्ण थक गए थे तो पूरे गोकुल वासियों ने अन्नकूट बनाकर उनको भोग लगाया था. इसलिए इस दिन अन्न दान करना चाहिए.

इस दिन वस्त्र दान भी करना चाहिए. आप गरीबों को कपड़े दान कर सकते हैं. माखन और मिश्री भगवान कृष्ण को बहुत प्रिय हैं. इसलिए कहा जाता है कि जन्माष्टमी के दिन मक्खन का दान करना चाहिए.

मुरली और मोर पंख का दान देगा अक्षय फल  | donate mor pankh and murli on janmashtami

जन्माष्टमी के दिन मोर पंख का दान भी काफी खुशहाली लाता है. इस दिन मोर पंख खरीद कर इसका दान करना चाहिए क्योंकि भगवान कृष्ण को मोरपंख बहुत ही प्रिय  है. जन्माष्टमी के दिन गाय का दान भी शुभ माना जाता है. आप इस दिन कामधेनु गाय की प्रतिमा का दान भी कर सकते हैं क्योंकि यह भगवान कृष्ण को प्रिय है.

जन्माष्टमी के दिन मुरली का दान भी काफी शुभ और लाभदायक माना जाता है. आप इस दिन लकड़ी की मुरली का दान कर सकते हैं. ऊपर लिखी दान की सभी चीजें शास्त्रों में भगवान कृष्ण को बेहद प्रिय कही गई हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सोम चंद्रिका पोशाक क्या है जिसे जन्माष्टमी पर पहनेंगे कान्हा जी, अलौकिक दिखेगा ठाकुर जी का रूप 
Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर इन चीजों का दान करना होता है बेहद शुभ, यहां देखें लिस्ट
कृष्ण कन्हैया को बेहद प्रिय हैं ये रंग, बाल गोपाल को करना चाहते हैं प्रसन्न तो पहनें इन 3 रंगों के कपड़े
Next Article
कृष्ण कन्हैया को बेहद प्रिय हैं ये रंग, बाल गोपाल को करना चाहते हैं प्रसन्न तो पहनें इन 3 रंगों के कपड़े
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com