विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 22, 2022

Shukrwar Ke Upay: शुक्रवार को मेष राशि से लेकर मीन तक, सभी कर सकते हैं ये आसान काम, मां लक्ष्मी का मिलेगा खूब आशीर्वाद!

Shukrwar Ke Upay: शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करना बेहद मंगलकारी माना गया है. मान्यता है कि मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

Read Time: 3 mins
Shukrwar Ke Upay: शुक्रवार को मेष राशि से लेकर मीन तक, सभी कर सकते हैं ये आसान काम, मां लक्ष्मी का मिलेगा खूब आशीर्वाद!
Shukrwar Ke Upay: मां लक्ष्मी की कृपा पाने से लिए शुक्रवार के दिन अष्टलक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करना अच्छा होता है.

Shukrwar Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, शुक्रवार (Shukrawar) मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को समर्पित है. इस दिन मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) की विशेष पूजा की जाती है. मान्यता है कि मां शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करने जीवन आर्थिक समस्या नहीं रहती. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी का गंगाजल से अभिषेक किया जाता है. उसके बाद मां लक्ष्मी की आरती की जाती है. फिर मां लक्ष्मी को भोग लगाया जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की पूजा करना भी लाभकारी माना गया है. मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए सभी 12 राशियों के लोग शुक्रवार को अष्टलक्ष्मी स्तोत्र (Ashta Lakshmi Stotra) का पाठ कर सकते हैं. मान्यता है कि इस दिन अष्टलक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. 

श्री अष्टलक्ष्मी स्त्रोतम् | Ashta Lakshmi Stotram

आदि लक्ष्मी

सुमनस वन्दित सुन्दरि माधवि चंद्र सहोदरि हेममये
मुनिगण वन्दित मोक्षप्रदायिनी मंजुल भाषिणि वेदनुते 
पङ्कजवासिनि देवसुपूजित सद-गुण वर्षिणि शान्तिनुते
जय जय हे मधुसूदन कामिनि आदिलक्ष्मि परिपालय माम् 

धान्य लक्ष्मी

अयिकलि कल्मष नाशिनि कामिनि वैदिक रूपिणि वेदमये
क्षीर समुद्भव मङ्गल रुपिणि मन्त्रनिवासिनि मन्त्रनुते
मङ्गलदायिनि अम्बुजवासिनि देवगणाश्रित पादयुते
जय जय हे मधुसूदनकामिनि धान्यलक्ष्मि परिपालय माम्


धैर्य लक्ष्मी

जयवरवर्षिणि वैष्णवि भार्गवि मन्त्र स्वरुपिणि मन्त्रमये 
सुरगण पूजित शीघ्र फलप्रद ज्ञान विकासिनि शास्त्रनुते
भवभयहारिणि पापविमोचनि साधु जनाश्रित पादयुते
जय जय हे मधुसूदन कामिनि धैर्यलक्ष्मि सदापालय माम्

Pradosh Vrat 2022: सावन का सोमवार ही नहीं यह इस व्रत से भी होता है बेहद लाभ, भोलेनाथ करते हैं हर इच्छा पूरी

गज लक्ष्मी

जय जय दुर्गति नाशिनि कामिनि वैदिक रूपिणि वेदमये
रधगज तुरगपदाति समावृत परिजन मंडित लोकनुते
हरिहर ब्रम्ह सुपूजित सेवित ताप निवारिणि पादयुते
जय जय हे मधुसूदन कामिनि गजलक्ष्मि रूपेण पालय माम्

संतान लक्ष्मी

अयि खगवाहिनी मोहिनि चक्रिणि रागविवर्धिनि ज्ञानमये
गुणगणवारिधि लोकहितैषिणि सप्तस्वर भूषित गाननुते
सकल सुरासुर देव मुनीश्वर मानव वन्दित पादयुते
जय जय हे मधुसूदन कामिनि सन्तानलक्ष्मि परिपालय माम्

विजय लक्ष्मी

जय कमलासनि सद-गति दायिनि ज्ञानविकासिनि गानमये
अनुदिन मर्चित कुङ्कुम धूसर भूषित वसित वाद्यनुते
कनकधरास्तुति वैभव वन्दित शङ्करदेशिक मान्यपदे
जय जय हे मधुसूदन कामिनि विजयक्ष्मि परिपालय माम् 

विद्या लक्ष्मी

प्रणत सुरेश्वरि भारति भार्गवि शोकविनाशिनि रत्नमये
मणिमय भूषित कर्णविभूषण शान्ति समावृत हास्यमुखे
नवनिद्धिदायिनी कलिमलहारिणि कामित फलप्रद हस्तयुते
जय जय हे मधुसूदन कामिनि विद्यालक्ष्मि सदा पालय माम्

Sawan Rudraksha Benefits: सावन में यह रुद्राक्ष दिला सकता है बिजनेस में खूब तरक्की, मान्यतानुसार शिवजी और गणपति से है संबंध!

धन लक्ष्मी

धिमिधिमि धिन्धिमि धिन्धिमि-दिन्धिमी दुन्धुभि नाद सुपूर्णमये
घुमघुम घुङ्घुम घुङ्घुम घुङ्घुम शङ्ख निनाद सुवाद्यनुते
वेद पुराणेतिहास सुपूजित वैदिक मार्ग प्रदर्शयुते

जय जय हे कामिनि धनलक्ष्मी रूपेण पालय माम्
अष्टलक्ष्मी नमस्तुभ्यं वरदे कामरूपिणि
विष्णुवक्षःस्थलारूढे भक्तमोक्षप्रदायिनी
शङ्ख चक्र गदाहस्ते विश्वरूपिणिते जयः
जगन्मात्रे च मोहिन्यै मङ्गलम शुभ मङ्गलम 

इति श्री अष्टलक्ष्मी स्तोत्रम सम्पूर्णम्

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
 

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Yogini Ekadashi 2024: जानिए कब है योगिनी एकादशी और पूजा का शुभ मुहूर्त
Shukrwar Ke Upay: शुक्रवार को मेष राशि से लेकर मीन तक, सभी कर सकते हैं ये आसान काम, मां लक्ष्मी का मिलेगा खूब आशीर्वाद!
अक्षय तृतीया पर सभी को भेजें ये खास संदेश घर में लक्ष्मी आगमन और सुख-समृद्धि आने की कामना के साथ
Next Article
अक्षय तृतीया पर सभी को भेजें ये खास संदेश घर में लक्ष्मी आगमन और सुख-समृद्धि आने की कामना के साथ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;