Advertisement

विश्व का सबसे बड़ा और तैरता क्रिसमस ट्री हुआ रोशन, सैंकड़ों लोग पहुंचे

करीब 24 मंजिला इमारत के समान ऊंचाई वाला यह विशाल क्रिसमस ट्री पानी में तैरने वाले 11 प्लेटफार्मों के ऊपर खड़ा है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
रियो डि जेनेरो:

ब्राजीलियाई शहर रियो डि जेनेरो में पारंपरिक व तैरते क्रिसमस ट्री, जिसे अपनी तरह का दुनिया का सबसे बड़ा ट्री माना जाता है, उसे रोशनी से सजाने के साथ ही म्यूजिकल शो, और आतिशबाजियों के साथ उद्घाटित किया गया, जिसे दिसंबर के त्योहारों की शुरुआत का संकेत माना जाता है. एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, प्रभावशाली व धातु से बनी इस 230 फीट लंबी संरचना को शनिवार को रोड्रिगो डी फ्रीटास लैगून के ऊपर भिन्न-भिन्न तरह की रोशनी से रोशन किया गया.  इसे रियो डी जेनेरो के दक्षिणी क्षेत्रों में सबसे प्रतिष्ठित स्थानों में से एक माना जाता है.

यह भी पढ़ें: 11 लाख बच्चों ने गूगल से पूछा- 'क्या सांता क्लॉज रियल है?' मिला ऐसा जवाब

रोशनी, म्यूजिकल शो और आतिशबाजी करीब सात मिनट तक चली, वहीं उद्घाटन के दौरान सैकड़ों दर्शक वहां मौजूद थे.

करीब 24 मंजिला इमारत के समान ऊंचाई वाला यह विशाल क्रिसमस ट्री पानी में तैरने वाले 11 प्लेटफार्मों के ऊपर खड़ा है. इसे सजाने में 900,000 से अधिक एलईडी लाइट बल्बों का प्रयोग किया गया है.

साल 1996 से स्थापना के बाद ही यह शहर के सबसे अधिक आर्कषक स्थलों में से एक है. 

Featured Video Of The Day
Pune Porsche Case: नाबालिग के खिलाफ बालिग की तरह कार्रवाई! Juvenile Justice Board करेगा सुनवाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: