विज्ञापन

Pongal 2025 Rangoli Design: पोंगल पर घर को इस तरह करें डेकोरेट, बनाएं ये रंगोली

Pongal rangoli design : पोंगल पर घर को सजाने के लिए यहां पर कुछ रंगोली के डिजाइन के बारे में बता रहे हैं जिससे आप अपने घर की सुंदकता में चार चांद लगा सकते हैं.

Pongal 2025 Rangoli Design: पोंगल पर घर को इस तरह करें डेकोरेट, बनाएं ये रंगोली
पोंगल के पहले दिन को भोगी पोंगल कहते हैं. इस दिन घर के बाहर रंगोली बनाने का खास रिवाज है.

Rangoli on pongal 2025 : पोंगल का त्योहार हर साल 14 से 17 जनवरी को मनाया जाता है. तमिल लोग इस त्योहार को बहुत धूमधाम से मनाते हैं. इस दिन देवी-देवताओं की पूजा करते हैं. घर को सजाया जाता है, घर पर तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं. पोंगल के दिन घर पर रंगोली जरूर बनाई जाती है. अगर आप घर पर रंगोली बनाने की सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ डिजाइन बताते हैं जो आप घर पर आसानी से बना सकते हैं.


पोंगल के पहले दिन को भोगी पोंगल कहते हैं. इस दिन घर के बाहर रंगोली बनाने का खास रिवाज है. इस रंगोली डिजाइन को कोलम कहते हैं. आप इस डिजाइन को आसानी से बना सकते हैं. कोलम फूल, पत्तियों और जियोमेट्रिक आकृतियों से बनाया जाता है.

ऐसे बनाएं रंगोली

अगर आप बहुत बड़ी रंगोली नहीं बना सकते या बनाना नहीं चाहते तो यह डिजाइन आपके लिए एकदम सही है. आप इस डिजाइन को वाटर कलर से भी बना सकते हैं. आप इस डिजाइन को दरवाजे के बाहर या सीढ़ियों के किनारे बना सकते हैं.


यह रंगोली डिज़ाइन लाइन्स, डॉट्स और फ्लोरल शेप से बनाई गई है. इस डिजाइन को और भी खूबसूरत बनाने के लिए चावल के आटे के साथ हल्दी और कुमकुम का इस्तेमाल किया गया है. आप चाहें तो इनकी जगह सूखे रंगों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.


रंगोली बनाने के लिए आप पोस्टर कलर या वाटर कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं. सफेद के साथ लाल, पीले और हरे रंग से बनी यह रंगोली सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेगी. इस तरह से कई रंगोली आप पोंगल पर बना सकते हैं. इन डिजाइन को बनाने में आपका ज्यादा समय भी नहीं लगेगा और आप फटाफट बना भी लेंगे. इन डिजाइन्स को अभी से सेव करके रख लें ताकि बनाते समय ये आपके काम आएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com