विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2019

Maha Shivratri 2019: महाशिवरात्रि के मौके पर अपने वाट्सऐप पर लगाएं ये शानदार स्टेटस

शिवरात्रि 4 मार्च, सोमवार (Monday, 4 March, Maha Shivaratri 2019) को है. शिव के इस दिन में मंदिर और बाज़ार रंग चुके हैं. हर तरफ बेल पत्र और भांग चर्चा में है. यहां देखिए ये शानदार स्टेटस (Maha Shivratri WhatsApp Status). 

Maha Shivratri 2019: महाशिवरात्रि के मौके पर अपने वाट्सऐप पर लगाएं ये शानदार स्टेटस
महाशिवरात्रि स्टेटस (Maha Shivratri Status)
नई दिल्ली:

महाशिवरात्रि के पर्व पर शिव भक्तों का वाट्सऐप स्टेटस (WhatsApp Status) सबसे खास होता है. शिवरात्रि के दिन भक्त एक से बढ़कर एक भोलेनाथ की तस्वीरों (Bholenath Photos) और हर हर महादेव पर आधारित लाइनों से स्टेटस (Maha Shivratri Status) जगमगा उठता है. अपने-अपने स्टेटस को सबसे शानदार बनाने की इस होड़ में आप सबसे आगे रहें, इसके लिए यहां सबसे बढ़िया 11 स्टेटस दिए जा रहे हैं. इन्हें आप महाशिवरात्रि (Maha Shivratri 2019) के दिन लगाएं और छा जाएं. आपको बता दें, इस बार शिवरात्रि 4 मार्च, सोमवार (Monday, 4 March, Maha Shivaratri 2019) को है. शिव के इस दिन में मंदिर और बाज़ार रंग चुके हैं. हर तरफ बेल पत्र और भांग चर्चा में है. वहीं, प्रयागराज में चल रहे कुंभ (Kumbh) में महाशिवरात्रि के दिन साल 2019 के कुंभ मेले (Kumbh Mela 2019) का आखिरी शाही स्नान का आयोजन होगा. यहां देखिए ये शानदार स्टेटस (Maha Shivratri WhatsApp Status). 

महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को क्यों चढ़ाते हैं बेल पत्र?


अकाल मत्यु वो मरे, जो काम करें चंडाल का, काल उसका क्या बिगाड़े, जो भक्त हो महाकाल का…हर हर महादेव

जख्म भी भर जाएंगे, चेहरे भी बदल जाएंगे, तू करना याद महाकाल को तुझे दिल और दिमाग मे सिर्फ और सिर्फ महाकाल नजर आएंगे…हर हर महादेव

काल का भी उस पर क्या आघात हो…जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो...!! 

कर्ता करे न कर सके, शिव करै सो होय. तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा न कोय…जय श्री महाकाल

ऊं नम: शिवाय, ऊं नम: शिवाय रटता जा, जय भोले जय भोले रटता जा, शिव शंकर शिव शंकर रटता जा, महाकाल का नाम रटता जा...

Maha Shivratri 2019: महाशिवरात्रि का शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि, महत्व और व्रत कथा

कैसे कह दूं कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई...मैं जब-जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई...

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूं मैं...इसलिए महाकाल के नशे मे चूर रहता हू मैं...हर हर महादेव

मेरे महाकाल कहते हैं कि मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगा…क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं उनकी तो मैं भी मदद करता हूं…जय भोलेनाथ

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान...मैं तो भस्मधारी हूं...भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूं...हर हर महादेव

जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं, जमाना उन्हें क्या जलाएगा, जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं...जय भोलेनाथ

मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूं...तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूं...जय श्री महाकाल 

VIDEO: कश्मीर : शिवरात्रि में शामिल हुए स्थानीय मुस्लिम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com