Advertisement

असम में धूमधाम से मना माघ बिहू उत्सव, देखें जश्न की तस्वीरें

असम में 15 जनवरी को फसल का पर्व माघ बिहू (Magh Bihu) पारंपरिक उत्साह व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. असमिया कैलेंडर के हिसाब के 16 जनवरी का दिन 'माघ' महीने का पहला दिन है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
असम में माघ बिहू उल्लास के साथ मनाया जा रहा
असम:

असम में 15 जनवरी को फसल का पर्व माघ बिहू (Magh Bihu) पारंपरिक उत्साह व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. असमिया कैलेंडर के हिसाब के 16 जनवरी का दिन 'माघ' महीने का पहला दिन है. बिहू उत्सव (Bihu Utsav) मनाना 13 जनवरी रात से शुरू हो गया, जो असमिया महीने 'पुह' के अंतिम दिन 'उरुका' को चिह्न्ति करता है.

'उरुका' की रात की दावत के बाद लोगों ने सुबह आग के देवता से प्रार्थना करने और नए साल के लिए आशीर्वाद लेने के लिए पारंपरिक अलाव 'मेजी' जलाया.

लोग बुधवार से दोस्तों और परिवारों से मिलने जाएंगे.

31 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई गंगासागर में डुबकी, मकर संक्रांति पर मना ऐसा जश्न 

इस बीच सैकड़ों संगठनों ने लोकसभा में नागरिकता (संशोधन) विधेयक को पारित करने के केंद्र के कदम के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा.

कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने विधेयक की प्रतियां भी जलाईं.

विपक्षी कांग्रेस ने भी गुवाहाटी के दिसपुर इलाके में पार्टी के एक कार्यालय में 'मेजी' जलाई और विधेयक का विरोध करने की शपथ ली. पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने इसमें भाग लिया.

मकर संक्रांति से शुरू हुआ Kumbh 2019 का पहला शाही स्नान, Photos में देखें ये खूबसूरत नज़ारा

Featured Video Of The Day
Pune Porsche Accident Case में नाबालिग के पिता और दो बार मालिक गिरफ्तार किए गए | City Centre

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: