विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2023

Pooja tips : बुद्धि के स्वामी बुध ग्रह बुधवार को गणेश जी की पूजा करने पर देते हैं शुभ फल...

Grah shanti upay tips : बुध ग्रह को शांत रखना बहुत जरूरी है क्योंकि ये बुद्धि, विवेक और वाणी के स्वामी होते हैं. इसलिए इनको खुश रखने के लिए भगवान गणेश की पूजा नियमित करनी चाहिए.

Pooja tips : बुद्धि के स्वामी बुध ग्रह बुधवार को गणेश जी की पूजा करने पर देते हैं शुभ फल...
Ganesh pooja tips : आप 'ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:' मंत्र का जाप 17, 5 या 3 बार जप माला के साथ करें.

Wednesday pooja tips : हमारे हिन्दू धर्म में हर दिन किसी ना किसी भगवान को समर्पित है. जैसे सोमवार भोलेनाथ, मंगलवार हनुमान. वैसे ही बुधवार भगवान गणेश का दिन होता है. उनकी पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. साथ ही जिनकी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होते हैं तो इस दिन विघ्नहर्ता (bhagwan Ganesh puja niyam) की पूजा अर्चना जरूर करनी चाहिए. इससे अच्छा प्रभाव पड़ेगा. बुध ग्रह को शांत रखना बहुत जरूरी है क्योंकि ये बुद्धि, विवेक और वाणी के स्वामी होते हैं. ऐसे में चलिए जान लेते हैं कैसे इस ग्रह को शांत किया जाए और इसकी खराब स्थिति जीवन पर क्या प्रभाव डालती है.

बुध ग्रह कमजोर होने के प्रभाव

  • सबसे पहले हम आपको बता देते हैं कि इस ग्रह की स्थिति अगर कमजोर होती है तो त्वचा से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ता है.वहीं, बुध ग्रह की खराब स्थिति याददाश्त पर भी बुरा असर डालती है. आपको छोटी-छोटी चीजें याद करने में मुश्किल होती है. यहां तक कि आपकी भाषा बहुत कटु हो जाती है. आप लोगों से अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं.
aofb7ij

vastu ke labh : Sadguru ने इन वास्तु नियमों को अपनाने से क्या होते हैं फायदे जानें यहां...

बुध ग्रह को शांत करने का उपाय | Budh grah ko kaise karein shant

  • सबसे पहले तरीका है कि आप बुधवार के दिन व्रत करें और विघ्नहर्ता की पूजा करें. आपको यह व्रत 45, 21 या फिर 17 करने चाहिए. इस दिन हरे रंग के कपड़े को पहनना अच्छा माना जाता है. 
ismo5g4o

  • वहीं, इस दिन आप 'ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:' मंत्र का जाप 17, 5 या 3 बार जप माला के साथ करें. इस उपवास में आप हरे खाद्य पदार्थों का सेवन करें. 

Mahashivratri का दिन इन राशि वालों के लिए होगा बहुत अच्छा, लंबे समय से रुके काम होंगे पूरे

  • बुधवार को भगवान गणेश की पूजा करने के बाद प्रसाद जरूर खाना चाहिए. इस व्रत को करने से विद्या और धन का लाभ होता है. व्यापार में लाभ होता है. साथ ही आपका स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहता है. इन नियमों का पालन करके आप ग्रह को शांत कर सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com