विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2023

Vastu tips : नारियल से जुड़े ये उपाय आर्थिक तंगी से दिलाएंगे निजात !

Nariyal upay : आज हम आपको नारियल से जुड़े कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिनको करने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आ सकता है.

Vastu tips : नारियल से जुड़े ये उपाय आर्थिक तंगी से दिलाएंगे निजात !
आप अगर कर्ज में डूबे हैं तो घर में नारियल का पौधा लगाएं Vaishakh के महीने में.

Nariyal totka : कभी कारोबार में बहुत नुकसान झेलना पड़ता है जिसके कारण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में लोग पूजा पाठ मंदिर में दर्शन जैसे कई धार्मिक काज करते हैं ताकि भगवान इस परेशानी से उनका पार लगा सकें. अगर आपके जीवन में पैसे की समस्या चल रही है तो आज हम आपको नारियल से जुड़े (nariyal upay) कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिनको करने से आपकी आर्थिक स्थिति (financial crisis) में सुधार आ सकता है.

नारियल से जुड़ा उपाय

  • आप बरगद के पेड़ में लाल चुनरी में नारियल बांधकर लटका दाजिए. इससे भी आपके जीवन में बदलाव आएगा. वहीं, आप बरगद के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाते हैं तो आर्थिक परेशानियों से उबरने में आसानी होगी.  

साल 2023 में इस तारीख से शुरू होगा Sawan का पवित्र महीना, यहां जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

  • वहीं, आप अगर कर्ज में डूबे हैं तो घर में नारियल का पौधा लगाएं वैशाख के महीने में. मान्यता है कि इससे धन धान्य आता है. पैसे की कमी कभी नहीं होती है.

  • इसके अलावा आप नारियल के गोले पर काला टीका लगाकर घर के हर कोने में घुमाएं, इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. साथ ही घर परिवार बुरी नजर से भी बचा रहेगा.

  •  नारियल को ढक्कन (Nariyal ke upay) की तरह काट लीजिए, फिर उसमें अंदर की तरफ पेड़ में दबा दीजिए इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी. इससे तंत्र मंत्र वाली बाधा दूर होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Arpita-Aayush की ईद पार्टी में पहुंचे Salman Khan-Sangeeta Bijlani, Aamir, Preity Zinta और अन्य सेलेब्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com