विज्ञापन

एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने बताया नवरात्रि में मां की पूजा करते हुए करें यह कार्य, म‍िलेगा माता का आशीर्वाद!

इस नवरात्रि मां की कृपा पाने के लिए एस्ट्रोलॉजर जय मदान द्वारा बताए 2 उपायों को भी कर सकते हैं, जिसके बारे में हम यहां पर आपको बताने जा रहे हैं...

एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने बताया नवरात्रि में मां की पूजा करते हुए करें यह कार्य, म‍िलेगा माता का आशीर्वाद!
यह उपाय करने से आप जो कुछ भी चाहते हैं, वह जरूर पूरा होगा. 

Navratri Upay by Jai Madan : 30 मार्च से नवरात्रि के पावन पर्व की शुरूआत हो गई है. घर और मंदिर मां की पूजा, आरती और जयकारों से गूंज रहा है. सुबह से मंदिरों में मां के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लग जा रही हैं. आपको बता दें कि 9 दिन के इस त्योहार में सच्चे मन से मां की आराधना करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है और सभी मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं. साथ ही मां का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. इसके अलावा आप देवी दुर्गा की कृपा पाने के लिए एस्ट्रोलॉजर जय मदान (Jai Madan) द्वारा बताए 2 उपायों को भी कर सकते हैं, जिसके बारे में हम यहां पर आपको बताने जा रहे हैं...

चैत्र नवरात्रि उपाय

जय मदान ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो साझा की है जिसमें उन्होंने बताया है कि चैत्र नवरात्रि स्प्रिंग सीजन में आती है, जब धरती फल-फूल रही होती है. सबकुछ उपजाऊ होता है, हर चीज नई शुरुआत होती है. यही कारण है हिन्दू कैलेंडर में इसे नए साल की शुरुआत माना जाता है. मदान आगे बताती हैं कि अगर आपके अंदर डर, असुरक्षा और बेचैनी का भाव है, तो नवरात्रि के दौरान आप हर रोज रात के समय पूजा करें. इससे आपको इन सारी परेशानियों से निजात मिलेगी और मां का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा. इसके लिए 2 काम करने हैं, जो इस प्रकार हैं..

बिना आसन के पूजा

आपको अपने आस-पास गुलाब की पंखुड़ियां बिछाकर बिना आसन के बैठना है, फिर आपको धरती की ऊर्जा को अपने अंदर महसूस करना है. इससे आपके सारे डर, असुरक्षा और बेचैनी दूर होगी. यह आपके अंदर शक्ति और आत्मविश्वास का संचार करेगा. जय मदान बताती हैं कि लाल रंग मूलाधार का चक्र है, ऐसे में गुलाब की खुशबू आपके जीवन में इमैजनरी काम करेगी. 

मंदिर में कल्प वृक्ष की फोटो लगाएं

दूसरा काम करना है आपको अपने घर में कल्प वृक्ष की फोटो लगानी है. अगर आपके घर में मंदिर नॉर्थ या नॉर्थ ईस्ट में है तो फिर ब्लू बैक ग्राउंड वाली पिक्चर लगा लीजिए. वहीं, मंदिर किसी और दिशा में है, तो फिर येलो बैक ग्राउंड वाली फोटो कल्प वृक्ष की लगा लीजिए. आपको बता दें कि कल्प का अर्थ होता है 'कल्पनाओं को पूर्ण करने वाला वृक्ष'. ऐसे में आपको हर दिन इस तस्वीर के नीचे या फिर आस-पास अगर यह पेड़ है तो 2 मिनट इसके नीचे बैठकर ध्यान करें. इससे आप जो कुछ भी चाहते हैं, वह जरूर पूरा होगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com