मनी प्लांट लगाने के फायदे
नई दिल्ली:
ऐसा माना जाता है कि मनी प्लांट लगाने से घर में धन की बढ़ोत्तरी होती है. इसीलिए हर कोई अपने घर में एक मनी प्लांट ज़रूर लगता है. कहा ये भी जाता है कि यह पौधा घर में पॉजिटिव एनर्जी लाता है. लेकिन मनी प्लांट को सही दिशा में न लगाया जाए या इसका रख-रखाव ठीक तरीके से ना किया जाये तो ये नुकसान भी पहुंचा सकता है. इसीलिए ज़रूरी है कि मनी प्लांट को सही दिशा में लगाया जाए और इसे कभी सूखने ना दें. वास्तु शास्त्र के अनुसार इस पौधे के लाभों को प्राप्त करने के लिए नियम बताएं गए हैं.
साल 2018 में बनना है अमीर तो फालो करें ये 8 बातें
1. मनी प्लांट को हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाएं. इसे कभी भी उत्तर-पूर्व और पूर्व-पश्चिम दिशा में ना लगाएं.
2. दक्षिण-पूर्व दिशा हमेशा भगवान गणेश की होती है, इसीलिए इस जगह पौधा लगाने से सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है.
कौन थे लाफिंग बुद्धा? क्या है इनकी हंसी का राज
3. उत्तर-पूर्व सबसे नकारात्मक जगह होती है. इसीलिए इस जगह सिर्फ मंदिर या फिर तुलसी का पौधा ही लगाया जाता है. इसे ईशान दिशा भी कहते हैं.
4. मनी प्लांट को कभी भी घर के बाहर ना लगाएं. मान्यता है कि इसे सिर्फ घर के अंदर लगाने से ही लाभ होता है.
क्यों शादी में एक-दूसरे को दिए जाते हैं सात वचन, क्या है इन वचनों का महत्व
5. इसे कभी भी सूखने ना दें. जब भी इसकी पत्तियां हल्की होने लगे तो फटाफट निकाल दें.
6. ऐसा भी माना जाता है कि हमेशा मनी प्लांट की पत्तियां ऊपर की तरफ बढ़नी चाहिए, कभी भी नीचे जमीन को नहीं छूनी चाहिए. इसीलिए आपने देखा होगा कि इस पौधे को डंडे के सहारे ऊपर बढ़ाया जाता है.
इन 3 नियमों को पालन ना करने पर पूरी नहीं होती जुमे की नमाज
7. ऐसा माना जाता है कि ये पौधा जितना हरा रहेगा घर में धन की बढ़ोत्तरी उतनी ही होगी.
देखें वीडियो - बिना मिट्टी की खेती, एक पौधे से 25 किलो टमाटर!
साल 2018 में बनना है अमीर तो फालो करें ये 8 बातें
1. मनी प्लांट को हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाएं. इसे कभी भी उत्तर-पूर्व और पूर्व-पश्चिम दिशा में ना लगाएं.
2. दक्षिण-पूर्व दिशा हमेशा भगवान गणेश की होती है, इसीलिए इस जगह पौधा लगाने से सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है.
कौन थे लाफिंग बुद्धा? क्या है इनकी हंसी का राज
3. उत्तर-पूर्व सबसे नकारात्मक जगह होती है. इसीलिए इस जगह सिर्फ मंदिर या फिर तुलसी का पौधा ही लगाया जाता है. इसे ईशान दिशा भी कहते हैं.
4. मनी प्लांट को कभी भी घर के बाहर ना लगाएं. मान्यता है कि इसे सिर्फ घर के अंदर लगाने से ही लाभ होता है.
क्यों शादी में एक-दूसरे को दिए जाते हैं सात वचन, क्या है इन वचनों का महत्व
5. इसे कभी भी सूखने ना दें. जब भी इसकी पत्तियां हल्की होने लगे तो फटाफट निकाल दें.
6. ऐसा भी माना जाता है कि हमेशा मनी प्लांट की पत्तियां ऊपर की तरफ बढ़नी चाहिए, कभी भी नीचे जमीन को नहीं छूनी चाहिए. इसीलिए आपने देखा होगा कि इस पौधे को डंडे के सहारे ऊपर बढ़ाया जाता है.
इन 3 नियमों को पालन ना करने पर पूरी नहीं होती जुमे की नमाज
7. ऐसा माना जाता है कि ये पौधा जितना हरा रहेगा घर में धन की बढ़ोत्तरी उतनी ही होगी.
देखें वीडियो - बिना मिट्टी की खेती, एक पौधे से 25 किलो टमाटर!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं