
Daily horoscope April 2025 : आज यानी मंगलवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा, शुभ अंक और रंग कौन सा होगा और आज क्या करना है क्या नहीं, ये सारी जानकारी आपको दे रहे हैं राशि के अनुसार ज्योतिर्विद एवं वास्तु विशेषज्ञ राकेश चतुर्वेदी.
कैसा रहेगा 15 अप्रैल 2025 दिन
मेष राशिफल - Aries Horoscopeकारोबार में कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेने की योजना बनेगी. प्रॉपर्टी डीलिंग से संबंधित भी कोई मीटिंग होगी और इसका परिणाम अच्छा मिलेगा. नौकरी में लक्ष्य व टारगेट को पूरा करने का दबाव बना रहेगा. परिवार जनों के साथ विचार विमर्श करने से समाधान मिलेंगे.
लव राशिफल - पारिवारिक माहौल सुखद और व्यवस्थित रहेगा. प्रेम संबंधों को पारिवारिक स्वीकृति मिलने से मन में उमंग व खुशी रहेगी.
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- गुलाबी
किसी विशेष प्रयोजन को लेकर की गई यात्रा लाभदायक साबित होगी.रुपए-पैसे अथवा लेनदेन के मामलों में किसी पर भी आंख मूंदकर विश्वास ना करें. फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखना आवश्यक है.यात्रा के दौरान अपने खानपान तथा दवाइयों का विशेष ध्यान रखें.
लव राशिफल - दांपत्य संबंधों में चल रही दुविधाएं दूर होंगी और संबंध पुनः मधुर हो जाएंगे.दोस्ती प्रेम संबंधों में तब्दील हो सकती है.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - बैंगनी
मार्केटिंग और विस्तार संबंधी गतिविधियों में दिन का अधिकतर समय व्यतीत होगा. सरकारी सेवारत लोग नौकरी में अपने लक्ष्यों को सरलता व सुगमता से हासिल कर पाएंगे.अचानक घर में मेहमानों के आगमन से दिनचर्या अस्त-व्यस्त होगी. विद्यार्थी वर्ग मनोरंजन संबंधी व्यर्थ कार्यों में पड़कर अपने करियर के साथ समझौता ना करें.
लव राशिफल - पारिवारिक वातावरण सुखद बना रहेगा. घर के सभी सदस्यों के आपसी तालमेल से प्रेमी जीवन में सकारात्मक आएगी.
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- नीला
घर में रख-रखाव अथवा बदलाव संबंधी कुछ योजनाएं बनेंगी.लंबी यात्रा के भी योग बन रहे हैं.व्यवसाय में छोटी सी लापरवाही से कोई बड़ा आर्डर या डील कैंसिल होने की आशंका है.हैवी डाइट से बचें तथा व्यवस्थित दिनचर्या रखें.
लव राशिफल -विवाहित संबंधों में मधुरता और प्रेम बना रहेगा.विवाह के बाद प्रेम संबंध परेशानी का कारण बन सकते हैं.
शुभ अंक- 5
शुभ रंग- केसरिया
व्यावसायिक उथल-पुथल तथा आर्थिक मंदी की वजह से परिवार के सदस्यों के खर्चों में कटौती करनी पड़ेगी.विपरीत परिस्थिति में परिवार का आपको उचित सहयोग मिलेगा.अधिकारियों व सहकर्मियों के साथ संबंध अच्छे बनेंगे.
लव राशिफल - संबंधों में संदेह की वजह दूरी आएगी. कार्य की व्यस्तता में पार्टनर के समय न देने से भावनात्मक कमी आएगी.
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- लाल
रुका हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना है. परिवार के सदस्यों को आपसे कुछ अपेक्षाएं रहेंगी, जो पूरी न होने से पारिवारिक संबंध ख़राब हो सकते हैं. दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना करें. वरना इस वजह से आपसी संबंधों में खटास भी आ सकती है. स्वभाव में धैर्य और संयम रखना जरूरी है.
लव राशिफल - किसी पुराने मित्र से अचानक मुलाकात आपको खुशी और नई ऊर्जा प्रदान करेगी. प्रेम संबंध में अपनों का हस्तछेप समस्या देगा.
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- सफेद
रुका हुआ कोई इनकम सोर्स फिर शुरू होने से आर्थिक मामलों में सुधार होगा. आप कामकाज व परिवार में बेहतरीन तालमेल बनाकर रखेंगे.वाहन या घर की देखभाल संबंधी कार्यों में खर्चा होगा जिसकी वजह से बजट कुछ बिगड़ सकता है. विरोधी आपके प्रति अफवाहें फैला सकते हैं.
लव राशिफल - संबंधों में चल रहा मनमुटाव किसी अनुभवी के मार्गदर्शन से दूर होगा.एक दूसरे को समय देने से बहुत सी गलतफहमी दूर होगी.
शुभ अंक- 7
शुभ रंग- पीला
नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों के साथ में मेल-मिलाप रखना आपकी भी मानहानि का कारण बनेगा.आज कोई ऐसा काम हो सकता है, जिसकी उम्मीद आपने छोड़ दी थी.बिजनेस में अभी किसी भी नए काम का जोखिम न लें.पार्टनरशिप संबंधी बिजनेस में कुछ ठोस फैसले लेंगे.
लव राशिफल - पारिवारिक वातावरण सुखद और खुशनुमा रहेगा लेकिन प्रेम संबंधों के कारण घर में तनाव की स्थिति बन सकती हैं.
शुभ अंक- 5
शुभ रंग- हरा
समय रहते पुराने मतभेदों तथा गलतफहमियों को सुलझा लेंगे. बच्चों को अपने प्रयासों के मनोवांछित परिणाम प्राप्त होंगे.व्यर्थ की मौज मस्ती और घूमने-फिरने में अपना समय और पैसा नष्ट ना करें. कभी-कभी परिवार को लेकर मन में असुरक्षा जैसी भावना आ सकती है.
लव राशिफल - कोई सुखद घटना होने से घर परिवार में खुशनुमा माहौल बना रहेगा.प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे.
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - हरा
कोई मन मुताबिक कार्य पूरा हो जाने से मन प्रफुल्लित रहेगा. विपरीत परिस्थिति बनने पर अपने गुस्से और आवेश पर काबू रखें.व्यवसाय संबंधी परेशानियों को घर की सुख-शांति पर हावी ना होने दें.स्वास्थ्य का ध्यान रखें लापरवाही से समस्या बढ़ सकती है.
लव राशिफल - आपसी संबंधों में भी नज़दीकियां आएंगी. प्रेम संबंधों के मामले में कुछ व्याकुलता जैसी स्थिति रहेगी.
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- लाल
कुंभ राशि - Aquarius Horoscope
आप बुद्धिमत्ता व होशियारी द्वारा अपने संपर्क सूत्रों का फायदा उठाने में सक्षम रहेंगे. कोई पुराना विवाद किसी की मध्यस्थता से हल हो जाएगा.कोई नकारात्मक प्रवृत्ति का व्यक्ति आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है.आज व्यवसाय में कोई नई उपलब्धि आपकी प्रतीक्षा कर रही हैं.
लव राशिफल - पति-पत्नी के बीच उचित सामंजस्य रहेगा. किसी मित्र की वजह से प्रेम संबंध उजागर हो सकते हैं.
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- आसमानी
मीन राशि - Pisces Horoscope
पढ़ाई से संबंधित गतिविधियों में युवाओं को कोई शुभ समाचार मिल सकता है.किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप अपने परिवार पर न होने दें.अपरिचित लोगों के साथ संपर्कों को ना बढ़ाएं.सामर्थ्य से ज्यादा मेहनत करना स्वास्थ्य पर दूषित प्रभाव डालेगा.
लव राशिफल - दांपत्य जीवन सुखद व्यतीत होगा. प्रेम प्रसंग में पड़कर युवा लोग अपनी पढ़ाई व करियर पर किसी प्रकार का नुकसान ना होने दें.
शुभ अंक- 5
शुभ रंग -पीला
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं