लोकसभा चुनावों से पहले बिहार की राजनीति लगातार गरमाती जा रही है। पाटलिपुत्र सीट से आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी मीसा भारती को टिकट दिए जाने से नाराज रामकृपाल यादव ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के सभी पदों से इस्तीफे की घोषणा कर दी। हालांकि रामकृपाल ने कहा कि अभी वह आरजेडी में बने हुए हैं और दूसरी पार्टी में जाने पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है।
उन्होंने यह भी साफ किया कि वह राज्यसभा से इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। रामकृपाल यादव बताया कि वह पार्टी के रवैये से गुस्से में नहीं, बल्कि दुखी हैं। रामकृपाल ने कहा कि सामाजिक न्याय की अपनी विचारधारा से पार्टी भटक गई है।
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से टिकट न मिलने पर रामकृपाल यादव के नाराज होने की खबरों के बाद लालू यादव की बेटी मीसा भारती उनसे मिलने के लिए दिल्ली आईं थीं। यादव ने संवाददाताओं को बताया, पार्टी और उसके कार्यकर्ताओं के साथ मेरा गहरा जुड़ाव है। मुझे लगता है कि जिस तरह मीसा कल मेरे पास आईं, वह या तो 'इमोशनल अत्याचार' है या मेरे जैसे सीधेसादे व्यक्ति के खिलाफ किया गया 'राजनीतिक स्टंट'...
रामकृपाल ने कहा कि उन्होंने 'भरे दिल से' इस्तीफा देने का निर्णय किया और उनके लिखित इस्तीफे में यह बात साफ होगी। बहरहाल, वह किसी अन्य दल में शामिल होने या लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना के बारे में कुछ भी कहने से बचे। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि अन्य फैसले बाद में किए जाएंगे। यादव ने कहा कि उन्होंने बहुत पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष लोकसभा चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा जताई थी, फिर भी ऐसा फैसला किया गया। उन्होंने कहा, मैं चाहता था कि लोकसभा चुनाव लड़ू। यह पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों की मांग थी। एक साल पहले मैंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपनी भावनाओं से अवगत करा दिया था।
शुक्रवार को मीसा भारती ने इस पूरे घटनाक्रम पर बोला था कि अगर रामकृपाल यादव चाहते हैं, तो मैं इस सीट से अपनी उम्मीदवारी छोड़ दूंगी, जिसके बाद रामकृपाल यादव ने कहा कि वह मीसा के प्रस्ताव के लिए तैयार हैं। लेकिन आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने साफ कर दिया कि रेस के बीच में घोड़ा नहीं बदला जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि रामकृपाल यादव को जो भी कहना है वह पार्टी में आकर कहें। इससे साफ हो गया था कि पाटलिपुत्र सीट से रामकृपाल यादव को उम्मीदवारी नहीं मिलेगी।
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं