जनता दल (युनाइटेड) ने उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने की घोषणा तो कर दी है, लेकिन प्रचार के लिए वहां पार्टी नेताओं को भेजने की बात पर आपसी सहमति नजर नहीं आ रही है। बिहार प्रदेश जद (यू) के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने शनिवार को कहा कि पार्टी का कोई नेता प्रचार में लिए वाराणसी नहीं जाएगा।
सिंह ने पटना में पत्रकारों से कहा, 'वाराणसी में आप के प्रत्याशी केजरीवाल के पक्ष में प्रचार करने के लिए बिहार जद (यू) का कोई भी नेता नहीं जाएगा।'
राष्ट्रीय महासचिव के सी त्यागी के बयान की ओर ध्यान दिलाने पर उन्होंने कहा, 'केजरीवाल के समर्थन के विषय में दिया गया बयान काफी जल्दबाजी में लिया गया था। संगठन को इस मुद्दे पर सार्वजनिक बयान देने से पहले सलाह-मशविरा करना चाहिए था।' उन्होंने कहा कि बिहार में अब दो चरण का चुनाव शेष है और यहां की लड़ाई केजरीवाल से अहम है। सिंह कहते हैं कि ऐसी घोषणा के पूर्व पार्टी में विचार कर लिया जाना चाहिए था।
गौरतलब है कि पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के सी त्यागी ने गुरुवार को नई दिल्ली में नरेंद्र मोदी को वाराणसी में हराने के लिए वहां आप के उम्मीदवार केजरीवाल को समर्थन देने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि पांच मई को राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव केजरीवाल के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए जाएंगे।
जद (यू) के एक वरिष्ठ नेता की मानें तो शरद यादव इस मामले को लेकर पहले ही एतराज जता चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं