विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2014

मैनपुरी के साथ आजमगढ़ से भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे मुलायम

फाइल फोटो

लखनऊ:

समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव अपनी मौजूदा सीट मैनपुरी के साथ-साथ पूर्वाचल की आजमगढ़ लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे।

सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने बताया कि सपा प्रमुख ने पार्टी के पूर्वांचल के सभी जिलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं की मांग का सम्मान करते हुए मैनपुरी के साथ-साथ आजमगढ़ सीट से भी चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।

गौरतलब है कि सपा प्रमुख के आजमगढ़ से भी चुनाव लड़ने की अटकलें काफी पहले से लगायी जा रही थीं। इससे पहले पार्टी ने इस सीट से सूबे के पंचायती राज मंत्री बलराम यादव को उम्मीदवार बनाया था।

सपा प्रमुख के आजमगढ़ से चुनाव लड़ने से पूर्वांचल में लोकसभा चुनाव की लड़ाई और दिलचस्प हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को वाराणसी से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद मुलायम के आजमगढ़ से मैदान में उतरने से चुनावी जंग और रोचक हो गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
समाजवादी पार्टी, सपा, मुलायम सिंह यादव, सपा प्रमुख मुलायम, आजमगढ़, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, SP, Azamgarh, Lok Sabha Election 2014, General Election 2014, Mulayam