बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को वाराणसी सीट से पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर कटाक्ष करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दावा किया कि वाराणसी मोदी के लिए 'राजनीतिक कब्रगाह' साबित होगा।
पटना में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए लालू ने कहा, क्या समझे हो बनारस को? वह तो पूरा सेकुलर जगह है। लालू ने कहा, नरेंद्र मोदी वहां से हारने जा रहे हैं। वह उनके लिए 'राजनीतिक कब्रगाह' साबित होगा।
लालू ने मोदी के बारे में कहा, वह अपने राज्य से क्यों भाग रहे हैं। यह हास्यापद है कि बीजेपी के नेताओं को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए जगह नहीं मिल रही है। वे सीट की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। वे (मोदी) सुरक्षित सीट के लिए गुजरात से भागे हैं।
आरजेडी के कुछ नाराज उम्मीदवारों के आवंटित लोकसभा सीट लौटाने पर विचार किए जाने को लेकर मीडिया में आई खबर का खंडन करते हुए लालू ने इसको लेकर मीडिया संगठनों की खिंचाई की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं