विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2014

कठुआ के कांग्रेस उम्मीदवार के घर पर हमले के आरोप में पूर्व डिप्टी सीएम का पोता गिरफ्तार

कठुआ के कांग्रेस उम्मीदवार के घर पर हमले के आरोप में पूर्व डिप्टी सीएम का पोता गिरफ्तार
कठुआ:

जम्मू के कठुआ से कांग्रेस उम्मीदवार बाबू सिंह के घर पर हमला हुआ है। इस हमले के आरोप में राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम मंगत शर्मा के पोते नितिन शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। नितिन पर बाबू सिंह के घर पर कई गोलियां चलाने का आरोप है।

हालांकि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने नितिन के पास से हमले में इस्तेमाल हथियार भी जब्त कर लिया है। मंगत शर्मा और उनके बेटे सुभाष शर्मा हाल ही में कांग्रेस छोड़कर पीडीपी में शामिल हुए हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अपराध में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद हुआ है। कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री बाबू सिंह ने कहा, जब नितिन ने हमारे घर में घुसकर उपद्रव किया, तब मेरी पत्नी घर में अकेली थी।

बाबू सिंह ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर उनके छोटे भाई घर पहुंचे और उन्होंने नितिन को चले जाने को कहा। उन्होंने कहा, लेकिन उसने एक बार मेरे भाई पर भी गोली चलाई और चारदिवारी पार कर गया। उसके बाद उसने अपने घर से हमारे घर पर कई गोलियां चलाईं। उसका घर हमारे घर के बगल में ही है। प्रदेश कांग्रेस ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com