बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने माओवादियों से हिंसा छोड़ने की अपील करते हुए कहा कि उनका सपना इन युवाओं के हाथों में कलम या हल पकड़े देखना है, बंदूक नहीं।
झारखंड में माओवादियों के बंद के आयोजन के बीच चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, महात्मा गांधीजी ने हमें अहिंसा का संदेश दिया। मैं हाथों में बंदूक पकड़े युवाओं से हिंसा त्यागने की अपील करता हूं।
रैली में भारी संख्या में आए लोगों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शित करता है कि लोगों ने माओवादियों की विचारधारा को खारिज कर दिया है।
लोहरदग्गा से पार्टी उम्मीदवार सुदर्शन भगत को समर्थन देने का आह्वान करते हुए मोदी ने कहा, बंद और बंदूक की धमकी के बावजूद आप बड़ी संख्या में यहां आए। यह लोकतंत्र में आपके विश्वास और बंदूक से निर्भीकता को प्रदर्शित करता है। मैं आपका सम्मान करता हूं। उन्होंने कहा, लोगों के कल्याण के लिए हमें समाधान निकालना चाहिए। खून बहाना नहीं, बल्कि विकास के लिए काम... हम सभी लोकतंत्र के लिए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं