विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2014

लोकसभा चुनाव 2014 : सविता भट्टी ने चंडीगढ़ से आप पार्टी की उम्मीदवारी छोड़ी

फाइल फोटो

चंडीगढ़:

दिवंगत हास्य कलाकार जसपाल भट्टी की पत्नी सविता भट्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की ओर से दिया गया टिकट लौटा दिया है।

सविता के करीबी सूत्रों ने रविवार को बताया कि उन्होंने आप नेताओं को एक संदेश भेजा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें चंडीगढ़ से चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने इस संदेश में कहा है कि उन्होंने निजी कारणों से उम्मीदवारी से नाम वापस लिया है।

सविता ने इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है। उनका मोबाइल फोन बंद है। हालांकि उनके साथियों ने संकेत दिया है कि  वह आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेताओं से नाराज हैं, क्योंकि वे उन्हें पूरा सहयोग नहीं दे रहे हैं।

एक मार्च को आप की उम्मीदवार घोषित होने के बाद से सविता चंडीगढ़ में प्रचार कर रही थीं। उन्होंने रोड शो किए और कई जगह चर्चाएं भी आयोजित की थीं। चंडीगढ़ में 10 अप्रैल को मतदान होने हैं। कांग्रेस के सांसद और पूर्व रेलमंत्री पवन कुमार बंसल 2009 में चंडीगढ़ से चुनाव जीते थे। वह इस सीट से 1999, 2004 और 2009 जीत चुके हैं।

सविता भट्टी जनसंचार में परास्नातक हैं और फिल्मों और टेलीविजन में भी सक्रिय हैं। सामाजिक मुद्दों पर व्यंगात्मक नुक्कड़ कार्यक्रमों के अलावा 'उल्टा पुल्टा' और 'फ्लॉप शो' जैसे टेलीविजन शो से मशहूर हुए जसपाल भट्टी का अक्टूबर 2012 में एक दुर्घटना में निधन हो गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, सविता भट्टी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Aam Aadmi Party, Savita Bhatti, Loksabha Elections 2014, General Elections 2014, Lok Sabha Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com