विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2014

'आप' को मिलेंगी 100 सीटें, हमारे बिना अगली सरकार संभव नहीं : अरविंद केजरीवाल

'आप' को मिलेंगी 100 सीटें, हमारे बिना अगली सरकार संभव नहीं : अरविंद केजरीवाल
कानपुर:

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कानपुर में आयोजित रैली में दावा किया 'आप' को लोकसभा में 100 सीटें मिलेंगी और अगली सरकार उसके बिना नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि गुजरात में विकास के दावों की जांच के लिए वह 5 से 8 मार्च तक वहां का दौरा करेंगे।

केजरीवाल ने कहा, जब हम दिल्ली से रवाना हुए, हमने सुना की नरेंद्र मोदी की बड़ी हवा है। हमने कहा, चलो देखते हैं। हमने सैकड़ों लोगों से मुलाकात की, लेकिन मुझे कहीं भी नरेंद्र मोदी की हवा नजर नहीं आती, मोदी की हवा सिर्फ टीवी चैनलों पर है। चारों ओर गुस्से और बदलाव की हवा है।

केजरीवाल ने कहा, मोदी की एक-एक रैली में 50-50 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। वह अपने स्टेज पर लालकिला बनवाते हैं, लेकिन हम अपनी रैलियों के लिए पैसे नहीं खर्च नहीं करते। गैस कीमतों का मुद्दा उठाते हुए केजरीवाल ने कहा कि 1 अप्रैल से एक डॉलर की गैस 8 डॉलर में मिलेगी, हर चीज महंगी हो जाएगी।

केजरीवाल ने कहा कि मोदी हमारी चिट्ठी का जवाब नहीं देते हैं, तो देश की जनता को कैसे जवाब देंगे। उन्होंने लोगों से कहा, मनमोहन को हराया और मोदी को बुलाया, तो आपकी जिंदगी ऐसे ही नरक रहने वाली है। केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में हमारी सरकार के दौरान करप्शन में बहुत कम आई। हमने 48 दिन में दिल्ली में बिजली के बिल कम किए, अखिलेश यादव दो साल में बिजली के बिल कम क्यों नहीं कर सकते।

उत्तर प्रदेश में अरविंद केजरीवाल के रोड शो का आज दूसरा दिन है और तय कार्यक्रम के मुताबिक यह रोड शो 15 लोकसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। सोमवार को इस रोड शो का अंतिम दिन है। इस दौरान रोड शो औरैया, इटावा, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, पलवल होते हुए दिल्ली पहुंचेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, यूपी में केजरीवाल का रोड शो, कानपुर में अरविंद केजरीवाल की रैली, Arvind Kejriwal, Aam Aadmi Party, Arvind Kejriwal's Road Show In Kanpur, लोकसभा चुनाव 2014, Lok Sabha Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com