CBSE Board Major Changes: दिसंबर का महीना साल का वह महीना है जिस महीने पूरे साल का लेखा-जोखा देखा जाता है. मसलन देश-दुनिया में कहां क्या हुआ, किस क्षेत्र में तरक्की हुई, किस क्षेत्र में नहीं, कहां फायदा हुआ कहां नुकसान और कहां क्या-क्या बदला. ऐसे में अगर सीबीएसई बोर्ड की बात करें तो इस साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने भी कई तरह के बदलावों की घोषणा की. सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. ये बदलाव 10वीं, 12वीं दोनों ही कक्षाओं में कंपीटेंसी बेस्ड प्रश्नों को शामिल करने, परीक्षा केंद्र पर कड़ी निगरानी करने, 75 प्रतिशत अटेंडेंस की अनिवार्यता के साथ अगरतला में एक उप-क्षेत्रीय कार्यालय खोलना, एग्जाम सेंटर और एग्जाम हॉल में सीसीटीवी होना और कई अन्य शामिल हैं.
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं में कंपीटेंसी बेस्ड क्यूश्चन
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी. सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च 2025 चलेंगी. वहीं सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएंगी. सीबीएसई बोर्ड ने इस साल के लिए बोर्ड प्रश्न पत्रों के प्रारूप में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है. सीबीएसई ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 में कंपीटेंसी बेस्ड क्यूश्चन की संख्या बढ़ा दी है. ये प्रश्न छात्रों के व्यावहारिक ज्ञान का परीक्षण करेंगे. इसका उद्देश्य छात्रों की थ्योरोटिकल नॉलेज को प्रैक्टिकल स्थितियों में लागू करने की क्षमता को मापना है. इस साल 12वीं बोर्ड में इस तरह के ढेरो सवाल होंगे, जिने हल करने के लिए स्टूडेंट को अपने प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल का प्रयोग करना होगा. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में ये बदलाव नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत किया गया है.
बोर्ड परीक्षा के लिए 75% उपस्थिति अनिवार्य
सीबीएसई ने 2025 की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अटेंडेंस नॉर्मस जारी किए हैं. इसके मुताबिक सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने के लिए सभी छात्रों को न्यूनतम 75 प्रतिशत अटेंडेंस का क्राइटेरिया पूरा करना होगा. बोर्ड ने यह साफ कर दिया है कि 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले छात्रों को सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि बोर्ड ने मेडिकल प्रॉब्लम, नेशनल या इंटरनेशनल खेल इवेंट्स में भाग लेने या अन्य महत्वपूर्ण कारणों जैसी विशेष परिस्थितियों का सामना करने वाले छात्रों के लिए अटेंडेंस की अनिवार्यता को 25 प्रतिशत तक माफ कर दिया है, बशर्ते उचित दस्तावेज हों.
परीक्षा हॉल में CCTV अनिवार्य
इस साल सीबीएसई बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए सख्त उपाय की घोषणा की है. बोर्ड ने कहा कि 2025 में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए सभी परीक्षा स्थलों पर सीसीटीवी लगाना अनिवार्य होगा. इस नियम का उद्देश्य परीक्षा की अखंडता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना है. अनुमान है कि इस साल 44 लाख से अधिक छात्र सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. छात्र-छात्राओं की इतनी बड़ी संख्या के लिए लगभग 8,000 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा. नकल को रोकने के लिए सीबीएसई ने एक विस्तृत सीसीटीवी नीति तैयार की है जो परीक्षा केंद्रों पर कैमरा प्लेसमेंट और कवरेज के लिए विशेष आवश्यकताओं को रेखांकित करती है. जिन स्कूलों में वर्तमान में सीसीटीवी लगे नहीं हैं, उन्हें जल्द से जल्द इसे लगवाना होना.
बोर्ड परीक्षाओं के दौरान हाई-टेक सुरक्षा
अगले साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए सख्त सुरक्षा उपाय हो सकते हैं.इसमें परीक्षा के दौरान और बाद में डिजिटल फिंगरप्रिंट लेकर, उम्मीदवारों की तस्वीरें लेकर और स्कैन की गई तस्वीरों से उनके चेहरे की तुलना करके बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण का उपयोग करना है. सीबीएसई परीक्षा से एक से दो सप्ताह पहले सभी पंजीकृत उम्मीदवारों के रोल नंबर, फोटो और नामों का केंद्र-विशिष्ट डेटा एक एजेंसी को प्रदान करेगा, जिसका उपयोग एजेंसी डिजिटल फिंगरप्रिंट/फोटो कैप्चरिंग और फेस मैचिंग के लिए करेगी, जिससे परीक्षा के दौरान और बाद में उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन किया जा सकेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं