IGNOU January 2025 Re-registration: इग्नू यानी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने सोमवार से जनवरी 2025 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो छात्र इग्नू के ओडीएल यानी ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन प्रोग्राम्स के लिए इनरॉल होना चाहते हैं, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.samarth.edu.in के माध्यम से इग्नू जनवरी 2025 री-रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं. इग्नू जनवरी 2025 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है.
इग्नू ने जनवरी 2025 री-रजिस्ट्रेशन के शुरू होने की जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर साझा की है. इग्नू ने कहा, ''सभी ओडीएल और ऑनलाइन प्रोग्रामों के लिए जनवरी 2025 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन 2 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक शुरू रहेगा.''
इग्नू जनवरी 2025 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन के दौरान स्टूडेंट को शैक्षणिक योग्यता सहित कई दूसरे तरह के डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी के साथ कई तरह की जानकारियों को दर्ज करना होगा. डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे देखें.
इग्नू जनवरी 2025 री-रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स लिस्ट
वैलिड ईमेल आईडी
मोबाइल नंबर
इनरोलमेंट नंबर
प्रीवीअस सेमेस्टर या ईयर मार्कशीट (अगर लागू हो)
कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)
फोटोग्राफ (नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ)
सिग्नेचर (स्कैन्ड कॉपी)
आइडेन्टिटी प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
इग्नू जनवरी 2025 री-रजिस्ट्रेशन (How to register for IGNOU January 2025)
सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट https://ignou.samarth.edu.in पर जाएं.
होमपेज पर जनवरी 2025 सेशन री-रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
अब मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सहित बेसिक जानकारी दर्ज करें.
इसके बाद जनरेट लॉगिन क्रडेंशियल की मदद से आवेदन फॉर्म भरें.
अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं