
TS SSC Class 10 Results 2025: तेलंगाना बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज दोपहर 1 बजे जारी किया जाना था. लेकिन ताजा अपडेट के अनुसार टीएस एसएससी कक्षा 10वीं रिजल्ट की घोषणा में थोड़ी देरी होगी. तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE Telangana) अब टीएस एसएससी कक्षा 10वीं के नतीजे 1 बजे की जगह दोपहर 2.15 बजे जारी करेगा. बोर्ड ने इसकी जानकारी अपने एक्स हैंडल से शेयर कीं. TS SSC Class 10 Results 2025: डायरेक्ट लिंक
जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in के साथ-साथ टीएस एसएससी रिजल्ट NDTV के https://ndtv.in/education/results पेज पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इस पेज पर छात्र को अपना नाम, रोल नंबर सहित बेसिक जानकारी दर्ज करनी होगी. साल एसएससी परीक्षा में 5 लाख से ज़्यादा छात्र शामिल हुए थे. पिछले साल कुल पास प्रतिशत 90% से ज़्यादा था.
JAC 10th Result 2025 Date: झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट डेट एंड टाइम अपडेट्स, ऐसे करें डाउनलोड
तेलंगाना बोर्ड एसएससी यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में 100 में से कम से कम 35 अंक प्राप्त करने होंगे. वहीं सेकेंड लैंग्वेज के पेपर में 100 में से कम से कम 20 अंक आना चाहिए.
TELANGANA 10th EXAM RESULTS DELAYED
— Revathi (@revathitweets) April 30, 2025
The SSC 10th exam results will not be released at 1pm as communicated
Results are likely to be delayed by 1hour and 15minutes
CM Revanth Reddy, went to #Vijayawada Andhra Pradesh attend TDP senior leader Devineni Uma's son's wedding today… pic.twitter.com/1g50Xc4GkU
बीएसई, तेलंगाना बोर्ड ने एक्स पर कहा कि 'तेलंगाना 10वीं परीक्षा के नतीजे देरी से घोषित किए जाएंगे, एसएससी 10वीं परीक्षा के नतीजे दोपहर 1 बजे जारी नहीं किए जाएंगे.जैसा कि बताया गया कि रिजल्ट 1 घंटे 15 मिनट देरी से घोषित किए जाने की संभावना है. सीएम रेवंत रेड्डी आज सुबह टीडीपी की वरिष्ठ नेता देवीनेनी उमा के बेटे की शादी में शामिल होने के चलते नतीजे अब दोपहर 2:15 बजे जारी किए जाएंगे.
टीएस एसएससी रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें (How To Check TS SSC Result 2025)
बीएसई तेलंगाना की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर, 'TS SSC Result 2025' के लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन विंडो में अपना हॉल टिकट नंबर दर्ज करें.
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए ज़रूरी जानकारी सबमिट करें.
रिजल्ट पेज डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लें.
कैसा था पिछले साल का रिजल्ट
पिछले साल टीएस एसएससी 10वीं की परीक्षा में 4,94,207 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें प्राइवेट छात्रों की संख्या 11,606 थी. । राज्य में कक्षा 10 के नियमित छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 91.31% रहा। लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.42% रहा, जबकि लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.23% रहा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं