
BSE Telangana SSC 10th Exam Result 2025: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE ) तेलंगाना जल्द ही टीएस एसएससी रिजल्पट 2025 की तारीख और समय की घोषणा कर सकता है. बोर्ड के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि एसएससी या 10वीं के रिजल्ट की तारीख अभी तय नहीं की गई है और सोमवार, 28 अप्रैल तक इसकी घोषणा होने की उम्मीद है. बोर्ड आधिकारिक द्वारा टीएस एसएससी 10वीं रिजल्ट 2025 की तारीख और समय की की घोषणा वेबसाइट पर साझी की जाएगी. जारी होने के बाद छात्र बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर टीएस एसएससी रिजल्ट 2025 देख सकते हैं. छात्र NDTV के https://ndtv.in/education/results पेज से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.
कब हुई थी परीक्षा
तेलंगाना बोर्ड टीएस एसएससी परीक्षाएं 21 मार्च से 4 अप्रैल तक राज्य भर में 2,650 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा एक ही पाली में हुई थी, छात्रों को अधिकांश पेपर (प्रथम भाषा समग्र पाठ्यक्रम और विज्ञान विषयों को छोड़कर) के लिए परीक्षाएं सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की गईं.
पांच लाख बच्चों ने लिया भाग
इस साल, टीएस 10वीं की परीक्षा में प्रदेश के 11,547 स्कूलों के पांच लाख से अधिक बच्चों ने पंजीकरण किया है. आंकड़ों की बात करें तो तेलंगाना बोर्ड एसएससी यानी कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 5, 09 403 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया है, जिनमें से 2,58,895 लड़के और 2,50,508 लड़कियां हैं.
तेलंगाना बोर्ड एसएससी 10वीं रिजल्ट 2025 | How to check TS SSC Results 2025
सबसे पहले बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in/Results.aspx पर जाएं.
होमपेज पर टीएस SSC या 10वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें.
सबमिट करें और परिणाम देखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं