NEET UG Counselling 2022: एमसीसी ने जारी किया बीडीएस और बीएससी नर्सिंग के मॉप-अप राउंड 2 का प्रोविजनल रिजल्ट 

NEET UG Counselling 2022: बीडीएस और बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम के लिए नीट यूजी 2022 दूसरे मॉप-अप राउंड का प्रोविजनल रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी कर दिया गया है. 

NEET UG Counselling 2022: एमसीसी ने जारी किया बीडीएस और बीएससी नर्सिंग के मॉप-अप राउंड 2 का प्रोविजनल रिजल्ट 

NEET UG Counselling 2022: एमसीसी ने जारी किया बीडीएस और बीएससी नर्सिंग के मॉप-अप राउंड 2 का प्रोविजनल रिजल्ट 

नई दिल्ली:

NEET UG Counselling 2022: मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2022) के दूसरे मॉप-अप राउंड का प्रोविजनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने बीडीएस (BDS) और बीएससी नर्सिंग कोर्सों (B.Sc Nursing) के लिए पंजीकरण किया है, वे एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के माध्यम से नीट यूजी 2022 मॉप-अप राउंड 2 का अनंतिम परिणाम (NEET UG 2022 Mop-up Round 2 provisional result ) देख सकते हैं. एमसीसी आज, 4 जनवरी, 2023 को अंतिम रिजल्ट घोषित करेगा.

बता दें कि उम्मीदवार 4 जनवरी को सुबह 11 बजे तक डीजीएचएस के एमसीसी को रिजल्ट में विसंगति (यदि कोई हो) की सूचना दे सकते हैं. एमसीसी ने कहा, अनंतिम रिजल्ट में आवंटित सीट और अनंतिम रिजल्ट को न्यायालय के समक्ष चुनौती नहीं दी जा सकती है.

BPSC Headmaster Result 2022: bpsc.bih.nic.in पर जारी होगा बीपीएससी हेडमास्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, लेटेस्ट अपडेट

एमसीसी ने कहा कि उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे अंतिम रिजल्ट घोषित होने के बाद ही एमसीसी वेबसाइट से आवंटन पत्र डाउनलोड करें और आवंटित कॉलेज / संस्थान से संपर्क करें. नीट यूजी 2022 मॉप-अप राउंड 2 आवंटन रिजल्ट में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 4 जनवरी से 8 जनवरी, 2023 के बीच सीट की पुष्टि के लिए आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा.

Pariksha Pe Charcha 2023: प्रधानमंत्री मोदी 27 जनवरी को छात्रों और अभिभावकों के साथ करेंगे परीक्षा पे चर्चा

NEET UG 2022 Mop-Up Round Provisional Result: ऐसे चेक करें

1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.

2.NEET UG काउंसलिंग टैब पर क्लिक करें.

3.नीट यूजी रोल नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें

4.सीट आवंटन परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

5.रिजल्ट पीडीएफ फाइल चेक और डाउनलोड करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

6.भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।