BPSC Headmaster Result 2022: बीपीएससी हेडमास्टर भर्ती परीक्षा रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) हेडमास्टर भर्ती परीक्षा 2022 के नतीजे जल्द ही जारी कर सकता है. जिन उम्मीदवारों ने बीपीएससी हेडमास्टर परीक्षा दी है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. बीपीएससी के वार्षिक परीक्षा कैलेंडर के अनुसार बीपीएससी हेडमास्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 3 जनवरी को जारी होना था, लेकिन किन्हीं कारणों से जारी नहीं किया गया है. आयोग ने रिजल्ट के संबंध में अभी तक कोई नई सूचना जारी नहीं की है. वहीं सूत्रों की मानें तो आयोग ने रिजल्ट की सारी तैयारी कर ली है वह किसी भी वक्त बीपीएससी हेडमास्टर रिजल्ट की घोषणा कर सकता है.
PSSSB फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक
बीपीएससी हेडमास्टर आंसर-की 2022 भी आयोग जल्द ही जारी करेगा. आंसर-की उम्मीदवारों के लिए बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध कराई जाएगी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से बीपीएससी राज्य में कुल 40,506 रिक्तियों भरी जानी हैं, जिनमें से 13,761 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है.
बीपीएससी हेडमास्टर परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर, 2022 को राज्य के 13 जिला मुख्यालयों पर किया गया था. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में हुई थी. यह परीक्षा 150 अंकों के लिए थी, इसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ थे. उम्मीदवारों से सामान्य अध्ययन और डी.एल.एड विषयों पर 150 सवालों के जवाब देने को कहा गया था. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी थी. गलत जवाब देने पर 0.25 अंकों की कटौती की गई थी.
BPSC Headmaster Result 2022: ऐसे चेक करें
1.सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
2.होम पेज पर हेडमास्टर भर्ती परीक्षा रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
3.अब पीडीएफ दस्तावेज़ डाउनलोड करें.
4.इसके बाद अपना रोल नंबर का उपयोग करके परिणाम देखें.
5.अंत में रिजल्ट को डाउनलोड कर भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट निकाल लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं