NEET Counselling 2022: एमसीसी ने यूजी, पीजी और सुपर स्पेशलिटी छात्रों के नीट काउंसलिंग के लिए जारी की एडवाइजरी
नई दिल्ली: NEET Counselling 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और सुपर-स्पेशिएलिटी पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) काउंसलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में एमसीसी ने छात्रों को फर्जी वेबसाइट, फर्जी पत्रों और एजेंटों से सावधान रहने को कहा है. एमसीसी नामांकन के आधार पर सीटें आवंटित नहीं करता है. इसके साथ ही वह सफल छात्रों को कोई पत्र भी जारी नहीं करता है.