
NEET UG Counselling 2022: स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए रिपोर्टिंग प्रक्रिया आज हो जाएगी बंद
NEET UG Counselling 2022: मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) काउंसलिंग 2022 स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए रिपोर्टिंग प्रक्रिया को आज यानी 28 दिसंबर को बंद कर देगी. जिन उम्मीदवारों को नीट यूजी स्ट्रे वैकेंसी अलॉटमेंट लिस्ट में शॉर्टलिस्ट किया गया है, वे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के माध्यम से आवंटित मेडिकल/डेंटल कॉलेज में ऑनलाइन रिपोर्ट कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सीट आवंटन को स्वीकार करने और नीट यूजी स्ट्रे वेकेंसी काउंसलिंग के लिए वेरिफिकेशन और पुष्टि के लिए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा.
यह भी पढ़ें
NEET UG Counselling 2022: एमसीसी ने जारी किया बीडीएस और बीएससी नर्सिंग के मॉप-अप राउंड 2 का प्रोविजनल रिजल्ट
NEET Counselling 2022: एमसीसी ने यूजी, पीजी और सुपर स्पेशलिटी छात्रों के नीट काउंसलिंग के लिए जारी की एडवाइजरी
NEET UG Counselling 2022: नीट यूजी स्टे वैकेंसी राउंड का फाइनल रिजल्ट घोषित, डायरेक्ट इस लिंक से चेक करें
ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन के बाद ही कॉलेज आवेदकों के एडमिशन की पुष्टि करेंगे. एमसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार, उम्मीदवारों को एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों के लिए यूजी काउंसलिंग 2022 के नीट यूजी मॉप-अप राउंड में उनकी पसंद के अनुसार सीटें आवंटित की गई हैं.
आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करते समय, उम्मीदवारों को नीट यूजी 2022 एडमिट कार्ड, नीट यूजी 2022 रिजल्ट, नीटी यूजी 2022 अलॉटमेंट लेटर, कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज की फोटो, फोटो आईडी प्रमाण, जाति / श्रेणी प्रमाण पत्र के ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स को प्रस्तुत करना होगा.
एमसीसी, BDS और BSc (नर्सिंग) सीटों के लिए नीट यूजी काउंसलिंग 2022 मॉप-अप सेकंड राउंड और एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड को आयोजित करेगी. एमसीसी मॉप-अप सेकंड राउंड और एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड की तारीखों की घोषणा जल्द ही करेगी.