NEET MDS 2023: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामनिशन (NBE) ने नीट एमडीएस 2023 परीक्षा (NEET MDS 2023) को स्थगित कर दिया है. एनबीई ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है. एनबीई द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट NEET MDS परीक्षा को मार्च 2023 के लिए स्थगित और रीशेड्यूल किया गया है. जो भी उम्मीदवार नीट मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी, एमडीएस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वे एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से नीट एमडीएस 2023 परीक्षा के स्थगित होने की नोटिस चेक कर सकते हैं. एनबीई द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक नीट एमडीएस 2023 परीक्षा 8 जनवरी, 2023 को होने वाली थी. डेंटल काउंसलिंग ऑफ इंडिया की कार्यकारी समिति द्वारा समीक्षा किए जाने के बाद, NEET MDS 2023 परीक्षा अब मार्च 2023 में आयोजित की जाएग. परीक्षा का आयोजन 1 मार्च 2023 को किया जाएगा.
एनबीई द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, “नीट एमडीएस 2023 को आयोजित करने में संशोधन किया गया है, एनबीईएमएस नोटिस के अनुसार नीट एमडीएस 2023 का आयोजन अब 1 मार्च 2023 को किए जाने का निर्णय लिया गया है.”
UP NEET UG Counselling 2022 सेकेंड राउंड के रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई डेट, अब इस तारीख तक करें अप्लाई
नीट एमडीएस 2023 परीक्षा के साथ ही एनबीई ने FMGE दिसंबर 2022 परीक्षा को भी जनवरी 2023 तक के लिए स्थगित कर दिया है. एफएमजीई 2022 परीक्षा को दिल्ली एमसीडी चुनाव के कारण स्थगित कर दिया गया है.
जनवरी सत्र के लिए IGNOU री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन
नीट एमडीएस परीक्षा एक पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस परीक्षा है जो मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए किया जाता है. यह परीक्षा 50 प्रतिशत AIQ सीटों और राज्य कोटे की 50 प्रतिशत सीटों के तहत लगभग 6,200 सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं