विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2023

NEET MDS 2023 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज, nbe.edu.in से अप्लाई करें

NEET MDS 2023: नीट एमडीएस 2023 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज है. आवेदन फॉर्म आज रात 11.55 बजे तक भरे जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in या natboard.edu.in पर जाएं और आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.

NEET MDS 2023 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज, nbe.edu.in से अप्लाई करें
NEET MDS 2023 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज
नई दिल्ली:

NEET MDS 2023 Registration: नीट एमडीएस 2023 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज है. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, नीट एमडीएस 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज कुछ ही घंटों बाद बंद कर दी जाएगी. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक नीट एमडीएस (NEET MDS) के लिए आवेदन फॉर्म नहीं भरा है, वे नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in या natboard.edu.in पर जाएं और निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर दें. नीट एमडीएस 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 जनवरी 2023 से शुरू थी. 

एमडीएस कोर्सों में एडमिशन चाह रहे उम्मीदवारों को नीट एमडीएस 2023 के लिए आवेदन करना होगा. नीट एमडीएस 2023 एप्लीकेशन फॉर्म (NEET MDS 2023 Application Form) को आज रात 11.55 बजे तक भरा जा सकता है.

ICAI CA Foundation Result 2022: दिसंबर सत्र के लिए सीए फाउंडेशन रिजल्ट, icai.org से करें चेक 

नीट एमडीएस 2023 परीक्षा का शेड्यूल

नीट एमडीएस के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपने फॉर्म में सुधार का मौका भी मिलेगा. नीट एमडीएस एप्लीकेशन करेक्शन विंडो (NEET MDS application correction window) 2 फरवरी से खुलेगी. उम्मीदवार 2 फरवरी से 5 फरवरी 2023 तक अपने फॉर्म में सुधार या बदलाव कर सकेंगे. जबकि फाइनल एडिट विंडो 10 फरवरी से 13 फरवरी 2023 तक खुली रहेगी. नीट एमडीएस केएडमिट कार्ड (NEET MDS admit card) 22 फरवरी को जारी होगा, वहीं नीट एमडीएस परीक्षा का आयोजन 1 मार्च 2023 को किया जाएगा. नीट एमडीएस रिजल्ट (NEET MDS result) की घोषणा 31 मार्च को की जाएगी, जबकि इंटर्नशिप के लिए कट ऑफ डेट 31 मार्च को जारी होगी. 

JEE Main 2023: जेईई मेन परीक्षा का पांचवा दिन, पेपर 1 की परीक्षा आज सुबह 9 बजे से शुरू

NEET MDS 2023: ऐसे करें आवेदन

1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - nbe.edu.in पर जाएं.

2.होमपेज पर NEET MDS के टैब पर क्लिक करें.

3.एक नया पेज खुलेगा, जहां NEET MDS 2023 के तहत एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें.

3.अब खुद को रजिस्टर करें और लॉग इन करें.

4.आवेदन पत्र भरें और आवश्यक सभी दस्तावेज अपलोड करें.

5.आवेदन और परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.

6.अंत में फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रिंटआउट लें.

UPPCL एग्जिक्यूटिव असिस्टेंट परीक्षा का रिजल्ट आउट, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com