विज्ञापन

JKBOSE 10th Result 2025: जम्मू और कश्मीर बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी, 79.94% छात्र पास, लड़कियों ने मारी बाजी

JKBOSE 10th Result 2025: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने जेकेबीओएसई 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस साल जेकेबीओएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 79.94 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. 

JKBOSE 10th Result 2025: जम्मू और कश्मीर बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी, 79.94% छात्र पास, लड़कियों ने मारी बाजी
JKBOSE 10th Result 2025: जम्मू और कश्मीर बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी
नई दिल्ली:

JKBOSE Class 10th Result 2025 Declared: जम्मू और कश्मीर बोर्ड के छात्रों के इंतजार को खत्म करते हुए जेकेबीओएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने बुधवार, 30 अप्रैल को जेकेबीओएसई 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया है. इस साल जेकेबीओएसई 10वीं की परीक्षा में कुल 79.94 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. आंकड़ों की बात करें तो इस साल कुल 1 लाख 16 हजार, 453 छात्र और छात्राएं पास हुए हैं. हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से उम्दा रहा है. जेकेबीओएसई 10वीं रिजल्ट 2025 में लड़कियों का पास प्रतिशत 81.24 प्रतिशत जबकि लड़कों का 78.74 प्रतिशत रहा है. जेकेबीओएसई 10वीं परीक्षा में शामिल 70,244 लड़कियों में से 57,063 लड़कियां पास हुई हैं, जबकि 75,427 में से मात्र  59,390 लड़के ही पास हैं.

CG Board Results 2025: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट मई में इस दिन हो सकता है घोषित, पढ़ें क्या है नया

इस साल जेकेबीओएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 1,45,671 छात्रों ने नामांकन कराया था. इनमें से 1,16,453 छात्र पास और 29,093 छात्र फेल हुए हैं. इस साल का कुल पास प्रतिशत 79.94% रहा है.

JAC Board Result 2025: झारखंड बोर्ड रिजल्ट पर क्या है अपडेट, आखिर कब आएगा 10वीं, 12वीं के नतीजे

जिन छात्रों ने जेकेबीओएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में भाग लिया है, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in और  jkresults.nic.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं.  जेकेबीओएसई 10वीं रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए छात्रों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल- रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. वेबसाइट के स्लो होने पर छात्र JKBOSE [रोल नंबर] को 567675 पर भेजकर एसएमएस के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. 

MP Board Result 2025 की डेट एंड टाइम पर लेटेस्ट अपडेट्स, जानें कब जारी होगा MPBSE कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट

जेकेबीओएसई 10वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें | How to download JKBOSE 10th Scorecard 2025 

  • JKBOSE की आधिकारिक वेबसाइट- jkresults.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर  JKBOSE 10th scorecard 2025 PDF लिंक पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद छात्र पंजीकरण संख्या, रोल नंबर दर्ज करें.

  • जेकेबीओएसई कक्षा 10वीं स्कोरकार्ड 2025 PDF स्क्रीन पर खुल जाएगा. 

  • अब जेकेबीओएसई कक्षा 10 स्कोरकार्ड 2025 PDF को डेस्कटॉप पर सेव करें और इसकी हार्ड कॉपी निकाल लें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: