
IGNOU PG Diploma Course: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई सत्र 2025 के लिए विज्ञापन और एकीकृत संचार (PGDAIC) कार्यक्रम में पीजी डिप्लोमा के लिए आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है. PGDAIC में IGNOU का PG डिप्लोमा विज्ञापन, डिजिटल मीडिया, ब्रांडिंग और जनसंपर्क के क्षेत्र में पेशेवरों की मांगों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है. IGNOU का PGDAIC कोर्स ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) मोड में है, और इसकी अवधि न्यूनतम एक वर्ष से अधिकतम तीन साल है.
कार्यक्रम की पात्रता के लिए किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री, बुनियादी कंप्यूटर साक्षरता की जरूरत है. कार्यक्रम अंग्रेजी माध्यम में है और इसमें कोई आयु सीमा नहीं है. IGNOU के ODL कार्यक्रम शिक्षार्थियों को काम करते हुए अध्ययन करने की सुविधा और बढ़ते मीडिया परिदृश्य में अपनी साख को उन्नत करने का एक किफायती मार्ग प्रदान करते हैं.
इग्नू डिप्लोमा पीजी कार्यक्रम करने के बाद, अभ्यर्थी नीचे दिए ऑप्शन चुन सकते हैं.
Advertising executives
Copywriters and content creators
Digital marketing managers
Public relations officers
Social media strategists
Brand managers
Corporate communication professionals
Media planners and analysts
Campaign designing for NGOs and public services
ये भी पढ़ें-BPSC 71st PT Exam: बीपीएससी 71वीं प्री परीक्षा की तारीख बदली, जानें कब होगी परीक्षा
हाल ही में, इग्नू ने 12वीं पास छात्रों के लिए पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में एक नया यूजी बीए कोर्स भी शुरू किया है. बीए कार्यक्रम पत्रकारिता और नए मीडिया अध्ययन स्कूल द्वारा ओडीएल मोड के माध्यम से पढ़ाया जाता है.
ये भी पढ़ें-Railway Recruitment 2025: रेलवे में ग्रुप C और D के लिए वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है आवेदन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं