
BPSC 71st PT Exam Dates: बिहार लोक सेवा आयोग ने एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स नए अपडेट्स देख लें. जारी लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, बीपीएससी 71वीं पीटी परीक्षा अब 10 सितंबर की जगह पर 13 सितंबर को होगी. वहीं एक और परीक्षा सहायक प्रशाखा पदाधिकारी परीक्षा 13 सितंबर के बजाय 10 सितंबर को होगी. बीपीएससी ने इस तारीख के बदलाव के पीछे अपरिहार्य कारण बताया है. जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है वे नई तारीखों की जांच कर लें.
BPSC 71वीं भर्ती परीक्षा के लिए इतने लाख आवेदन
बीपीएससी 71वीं के लिए रजिस्ट्रेशन बंद हो चुकी है. इस भर्ती परीक्षा के लिए 4.70 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. परीक्षा के जरिए से कुल 1298 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा के बाद मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू देना होगा. इन तीनों चरणों में पास होने के बाद उम्मीदवारों का अंतिम चयन होगा. प्रारंभिक परीक्षा में सवाल एमसीक्यू के होंगे, जिसमें नेगेटिव मार्किंग भी होती है. कुल 150 अंकों का सामान्य अध्ययन का एक ही पेपर होगा.
बीपीएससी 71वीं प्री परीक्षा पैर्टन
बीपीएससी 71वीं प्री परीक्षा के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा. परीक्षा केवल स्क्रीनिंग के लिए होगी. प्रारंभिक परीक्षा के नंबरों को अंतिम मेरिट में नहीं जोड़ा जाता है. इस परीक्षा के जरिए प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा, वित्त सेवा, आपूर्ति सेवा, योजना प्राधिकरण, वाणिज्यिक कर, निबंधन, परिवहन, नगर कार्यपालक अधिकारी, शिक्षा सेवा, जिला समन्वयक जैसे विभिन्न प्रतिष्ठित पद शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-PTET Counselling 2025: राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी,रजिस्ट्रेशन आज से शुरू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं