IGNOU TEE 2024 December Exam Date: इग्नू यानी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने दिसंबर टर्म-एंड परीक्षा (TEE) के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. अब योग्य उम्मीदवार इग्नू दिसंबर टीईई 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट iop.ignouonline.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इग्नू ने इस संबंध में सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर पोस्ट किया. इग्नू ने एक्स पर कहा, "परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि बिना किसी विलंब शुल्क के 27/10/2024 तक बढ़ा दी गई है. यह विस्तार दिसंबर 2024 की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सभी छात्रों के लिए है, जो उन लोगों के लिए अतिरिक्त समय देता है जो पहले अपने फॉर्म जमा नहीं कर सके हैं. विश्वविद्यालय ने छात्रों से आगामी परीक्षाओं के लिए अपनी पात्रता सुरक्षित करने के लिए इस अवसर का लाभ उठाने को कहा है.''
CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट, ऐसे करें डाउनलोड
Extension of last date for July, 2024 Fresh Admission till 31st Oct, 2024 in respect of all programmes offered in ODL/Online mode for July, 2024 session (except for Semester based & Certificate programmes)
— IGNOU (@OfficialIGNOU) October 16, 2024
ODL Portal- https://t.co/AfynrKrKG2
Online- https://t.co/bv54hWt75A
इग्नू के ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) के लिए 27 अक्टूबर 2024 तक बिना किसी विलंब शुल्क के आवेदन कर सकते हैं. विलंब शुल्क के साथ इग्नू के दिसंबर टर्म एंड एग्जाम के लिए 28 अक्टूबर 2024 से आवेदन किया जा सकता है. विलंब शुल्क के रूप में उम्मीदवारों को 1,100 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा.
UPSC की फ्री कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कल से शुरू, पहले आओ-पहले पाओ के तहत होगा चयन
इग्नू दिसंबर टीईई 2024 रजिस्ट्रेशन के लिए कैसे अप्लाई करें | How to Fill IGNOU December 2024 Exam Form?
सबसे पहले उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट iop.ignouonline.ac.in पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर IGNOU December 2024 exam फॉर्म पर क्लिक करें.
अब इग्नू दिसंबर टीईई 2024 पंजीकरण पूरा करें.
इसके बाद लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें.
अब मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करें.
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
अंत में आवेदन फॉर्म जमा करें और उसका प्रिंटआउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं