
HP Board 10th 2025 Result: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) की ओर से 10वीं का रिजल्ट आज जारी होने वाला है. परिणाम घोषित होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर देख सकते हैं. नतीजे देखने के लिए उन्हें अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करनी होगी. लाखों स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. एचपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.
HP Board Class 10 Exam 2025 Result: ऐसे चेक कर पाएंगे
- स्टूडेंट्स HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
- होमपेज पर, "एचपी बोर्ड 10 रिजल्ट 2025" लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा और मांगी गई क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.
- हिमाचल प्रदेश कक्षा 10 परिणाम 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- अपना परिणाम सत्यापित करें, इसे सहेजें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.
पिछले साल HPBOSE ने 7 मई को कक्षा 10 के नतीजे घोषित किए थे. पास प्रतिशत 74.61% रहा. कुल 92 छात्रों ने शीर्ष 10 की सूची में स्थान प्राप्त किया, जिनमें से 72 छात्राएं थीं. 2024 में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 91,622 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 67,988 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. इस बीच, 10,474 छात्रों को कंपार्टमेंट श्रेणी में रखा गया, और 12,613 छात्र परीक्षा में असफल रहे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं