
Delhi's CM Shri schools Admission: दिल्ली के सीएम श्री स्कूलों में नए सत्र से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इन स्कूलों में दाखिला के लिए शिक्षा निदेशालय ने नोटिस जारी किया है. आवेदन की प्रक्रिया कल यानी 30 जुलाई से शुरू हो रही है, इन स्कूलों में एडमिशन एंट्रेंस परीक्षा के जरिए होगी. आवेदन करने की लास्ट डेट 15 अगस्त 2025 है. जो उम्मीदवार इन स्कूलों में एडमिशन लेने के लिए योग्य और इच्छुक हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर edudel.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. दिल्ली सरकार ने इस सत्र से 75 सीएम श्री स्कूल स्थापित किए हैं.
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 23 अगस्त और 30 अगस्त को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. एग्जाम में 2.30 मिनट का समय दिया जाएगा. इस एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट 10 सितंबर को जारी किया जाएगा. शिक्षा निदेशालय ने बताया कि 15 सितंबर तक एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
25_32_dt_28072025 by priyakrgupta4
कौन ले सकता है Delhi's CM Shri में एडमिशन
सीएम श्री स्कूलों में केवल वहीं छात्र एडमिशन ले सकते हैं जो दिल्ली के निवासी हैं. साथ ही स्टूडेंट्स किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दौरान पढ़ाई कर रहे हैं. कम से कम 50 फीसदी सीट उन छात्रों के लिए आरक्षित होंगी, जो वर्तमान में सरकारी स्कूलों में छठी, 7वीं और 8वीं में नामांकित हैं. इस जानकारी में ये भी बताया गया है कि 33 स्कूलों में फिलहाल शैक्षणिक सत्र में खाली सीटों को भरा जाएगा.
Delhi's CM Shri एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न
दिल्ली CM Shri स्कूलों के लिए एंट्रेंस एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा होगी, पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों में होगा. इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. सीडब्ल्यूएसएन उम्मीदवारों को अतिरिक्त समय दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-हरियाणा CET परीक्षा के लिए आंसर-की इस दिन हो सकती है जारी, पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं