
CUET UG Exam 2025: सीयूईटी यूजी की परीक्षा 8 मई से होने वाली है. लेकिन अबतक न एडमिट कार्ड जारी किया गया है और न ही डिटेल्स शेड्यूल जारी किया गया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि सीयूईटी यूजी एग्जाम कैंसल होने की संभावना है. दो दिन बाद शुरू होने वाली परीक्षा की एनटीए की तरफ से कोई तैयारी नहीं है. इसीलिए परीक्षा को स्थगित करने की तैयारी चल रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आठ मई से एक जून तक सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा का शेड्यूल (CUET UG New Exam Date) तक तैयार नहीं किया है. TOI की रिपोर्ट के अनुसार, CUET UG परीक्षा 2025 पांच दिन की देरी से अब 13 मई से शुरू होगी. उम्मीदवार जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर संशोधित CUET UG परीक्षा तिथि 2025 शेड्यूल, सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड रिलीज़ तिथि पर आधिकारिक NTA नोटिस की उम्मीद कर सकते हैं.
8 मई से एग्जाम शुरू लेकिन अबतक जारी नहीं हुआ सिटी स्लिप
परीक्षा शुरू होने से पहले एडमिट कार्ड एग्जाम सेंटर और अन्य जानकारी नहीं दी है. इसलिए ये पूरी संभावना है कि आठ मई से सीयूईटी यूजी 2025 की परीक्षा न हो. हालांकि एनटीए ने ऑफिशियली कोई डेट की जानकारी नहीं दी है. लेकिन इस संबंध में नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने की संभावना है. एनटीए यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा की तैयारी कर रहा है. सीयूईटी पीजी 2025 के रिजल्ट के साथ ही देशभर के विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठयक्रमों में दाखिले शुरू होने हैं.
UG कोर्स में एडमिशन के लिए सीयूईटी अनिवार्य
कई स्टेट बोर्ड ने रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया है, तो कई स्टेट बोर्ड रिजल्ट जारी कर रहे हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स अपने सीयूईटी यूजी को लेकर अपडेट जानना चाहते हैं. 12वीं में पास होने वाले स्टूडेंट्स सीयूईटी यूजी के जरिए ग्रेजुएट में एडमिशन लेंगे. देश भर में अलग-अलग यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए सीयूईटी की परीक्षा अनिवार्य है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं