CTET Answer Key 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), सीटीईटी यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) आंसर-की ऑब्जेक्शन विंडो को कल, 17 फरवरी को बंद कर दिया जाएगा. ऐसे में जो उम्मीदवार सीटीईटी आंसर-की से संतुष्ट नहीं है और अपनी आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं, वे 17 फरवरी को दोपहर 12 बजे तक ऑब्जेक्शन विंडो से अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. सीटीईटी 2022 आंसर-की को चैलेंज करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
सीबीएसई ने अभी दो दिन पहले ही सीटीईटी आंसर-की जारी किया था. आंसर-की जारी करने के साथ ही आपत्ति दर्ज कराने का अधिकार भी उम्मीदवारों को प्राप्त था. आपत्ति कल तक यानी 17 फरवरी तक दर्ज कराई जा सकती है. सीबीएसई कल के बाद कोई भी चुनौती स्वीकार नहीं करेगा. बता दें कि सीटीईटी आंसर-की को चैलेंज करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति सवाल 1000 रुपये का शुल्क भी देना होगा.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीटीईटी 2022 आंसर-की के खिलाफ उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई चुनौतियों की जांच करेगा. प्रोविजनल आंसर-की के खिलाफ उठाई गई आपत्तियों के समाधान के बाद बोर्ड द्वारा सीटीईटी फाइनल आंसर-की और सीटीईटी रिजल्ट जारी करेगा.
सीटीईटी यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसका आयोजन सीबीएसई द्वारा देश में शिक्षकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए किया जाता है. इस परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है.
CTET Answer key 2022: ऐसे डाउनलोड करें
1.सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
2.होमपेज पर “Download answer key for CTET Dec 2022" लिंक पर क्लिक करें.
3.अब नए वेब पेज पर CTET 2022 आंसर-की लिंक का चयन करें.
4.सीटीईटी 2022 आंसर-की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
5.इसके बाद सीटीईटी आंसर-की 2022 की जांच करें और इसे पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं