UP Board Exams 2023: यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाए आज, 16 फरवरी से शुरू हो रही हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने बोर्ड परीक्षाओं की पूरी तैयारी कर ली है. इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 58,85,745 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है. कुल छात्रों में से 31,16, 487 छात्र हाई स्कूल और 27,69,258 छात्र इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होंगे. यूपीएमएसपी के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में यूपी बोर्ड परीक्षा में पंजीकरण की यह सबसे बड़ी संख्या है.
आठ हजार परीक्षा केंद्र
यूपी बोर्ड ने 540 सरकारी, 3,523 निजी केंद्रों और 4,690 गैर-सहायता प्राप्त कॉलेजों सहित 8,753 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. यूपी बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड स्कूलों द्वारा पहले ही छात्रों को दिए जा चुके हैं. वहीं प्राइवेट स्कूल के छात्र बोर्ड की वेबसाइट से यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड के बिना छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. छात्रों को सरकार द्वारा जारी आईडी प्रूफ भी रखना होगा.
यूपी बोर्ड परीक्षा
यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 3 मार्च को और 12वीं की 4 मार्च को खत्म होंगी. परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी. पहली पाली सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी. छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे.
JEE Main 2023: जेईई मेन सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, सत्र 1 वाले भी कर सकते हैं अप्लाई
एग्जाम सेंटर पर कड़े इंतेजाम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड परीक्षा को नकल मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं. इसके लिए एग्जाम सेंटर पर विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित करना, सीसीटीवी निगरानी और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के प्रावधान के तहत एफआईआर और धोखाधड़ी के दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम शामिल हैं. यही नहीं प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्ति की गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं