CLAT 2025 Exam Guidelines: क्लैट 2025 परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर को किया जा रहा है. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (Consortium of National Law Universities) ने क्लैट 2025 परीक्षा के दिन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इन निर्देशों में परीक्षा केंद्र पर क्या ले जाना है क्या नहीं, रिपोर्टिंग टाइम के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स शामिल हैं. क्लैट परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों के पास एडमिट कार्ड अनिवार्य दस्तावेज है. छात्रों को परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड की एक प्रति के साथ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त वैलिड फोटो आईडी को लेकर जाना होगा. पीडब्ल्यूडी/एसएपी (अगर लागू हो) उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र पर अपना मूल विकलांगता प्रमाण पत्र ले जाना भी अनिवार्य है.
क्लैट 2025 रिपोर्टिंग टाइम
क्लैट 2025 परीक्षा देने वाले सभी छात्रों को दोपहर 1 बजे से एग्जाम सेंटर में प्रवेश करने की अनुमति है. छात्रों को दोपहर 1:30 बजे तक हॉल/कक्षा में अपनी-अपनी सीटों पर बैठना होगा. एक बार स्टूडेंट हॉल/कक्षा में प्रवेश कर जाए तो उसे शाम 4 बजे से पहले हॉल/कक्षा छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी. क्लैट परीक्षा दे रहे छात्रों को दोपहर 2:15 बजे के बाद परीक्षा हॉल/कक्षा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
रेस्ट रूम जाने की नहीं होगी इजाजत
क्लैट परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी, जो दो घंटे तक चलेगी. वहीं दिव्यांग/एसएपी स्टूडेंट के लिए परीक्षा 2 घंटे और 40 मिनट की होगी और शाम 4 बजे तक चलेगी. परीक्षा शुरू होने के बाद छात्रों को बाथरूम जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
JEE Main 2025 में हुए कई बदलाव, ऑप्शनल क्यूश्चन को हटाने के साथ अब जेईई में No Age Limitation
इन वस्तुओं को लेकर जाएं
काला या नीला बॉल पॉइंट पेन
पारदर्शी पानी की बोतल
एनालॉग घड़ी
उम्मीदवारों का सरकारी पहचान प्रमाण
बैग या कोई अन्य वस्तु परीक्षा केंद्र परिसर के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी
प्रतिबंधित आइटम
परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, पेजर, ईयर फोन, इलेक्ट्रॉनिक वॉच सहित दूसरे इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को परीक्षा केंद्र पर लेकर जाने की पूरी तरह मनाही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं