विज्ञापन

CBSE क्लास 10 सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 हुआ आउट, यहां चेक करें रिजल्ट

इस परीक्षा में शामिल छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर, और डिजिलॉकर पर भी रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और सिक्योरिटी पिन का उपयोग करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं.  

CBSE क्लास 10 सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 हुआ आउट, यहां चेक करें रिजल्ट
विदित हो कि सीबीएसई क्लास 10 का सप्लीमेंट्री एग्जाम 15 से 22 जुलाई 2025 आयोजित किया गया था.

CBSE Class 10 Supplementary Result 2025 Out: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज क्लास 10 के कंपार्टमेंट एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर, और डिजिलॉकर पर भी रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और सिक्योरिटी पिन का उपयोग करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं.  आपको बता दें कि सीबीएसई क्लास 10 की सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए कुल 1,43,648 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें 1,38,898 छात्रों ने परीक्षा दी. इसमें से 67,620 पास हुए हैं. ऐसे में सप्लीमेंट्री परीक्षा में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 48.68 है. 

इसके अलावा क्लास 10 की सप्लीमेंट्री परीक्षा में पास होने वाली लड़कियों का प्रतिशत 51.04 है जबकि लड़कों का 47.41 है.  यानी लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले 3.63 प्रतिशत से आगे हैं. 

कैसे करें CBSE क्लास 10 Supplementary रिजल्ट चेक - How to Check CBSE Class 10 Supplementary Result

स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर, कक्षा 10 सप्लीमेंट्री एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब रजिस्ट्रेशन संख्या और BOD जैसे क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें.

स्पेट 4: अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

स्टेप 5: भविष्य में उपयोग के लिए सीबीएसई कक्षा 10 कंपार्टमेंट रिजल्ट डाउनलोड करके सेव कर लीजिए.

विदित हो कि सीबीएसई क्लास 10 का सप्लीमेंट्री एग्जाम 15 से 22 जुलाई 2025 आयोजित किया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com