विज्ञापन

AISSEE Toppers 2025: एआईएसएसईई कक्षा 6 में अनुष्मान यादव और कक्षा 9वीं में कार्तिक सिंह ने किया टॉप, Latest

AISSEE Class 6th, 9th Result 2025: एनटीए ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. एआईएसएसईई कक्षा 6 में अनुष्मान यादव ने टॉप किया है, वहीं कक्षा 9वीं में कार्तिक सिंह ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की.

AISSEE Toppers 2025: एआईएसएसईई कक्षा 6 में अनुष्मान यादव और कक्षा 9वीं में कार्तिक सिंह ने किया टॉप, Latest
AISSEE Toppers 2025: एआईएसएसईई कक्षा 6 में अनुष्मान यादव और कक्षा 9वीं में कार्तिक सिंह ने किया टॉप
नई दिल्ली:

AISSEE Toppers 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन  (AISSEE 2025) का परिणाम घोषित कर दिया है. एनटीए ने सैनिक स्कूल ने कक्षा 6 और 9वीं में एडमिशन के लिए एआईएसएसईई 2025 रिजल्ट जारी किया है. एआईएसएसईई कक्षा 6 में अनुष्मान यादव ने ऑल इंडिया 1 रैंक हासिल की है. वहीं एआईएसएसईई कक्षा 9वीं में कार्तिक सिंह ने टॉप किया है. सैनिक स्कूल कक्षा 6 और 9वीं में एडमिशन 2025 के लिए सफल छात्रों की लिस्ट सैनिक स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE पर जारी कर दी गई है. एआईएसएसईई रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए छात्रों को एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. 

RBSE Rajasthan Board 12th Result 2025 LIVE: राजस्थान बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित, 98.43% स्टूडेंट पास, इस QR Code को स्कैन से कर आसानी से देखें परिणाम

एआईएसएसईई कक्षा 6 टॉपर्स (AISSEE Class 6th Toppers)

  1. अनुष्मान यादव

  2. अनुभव शर्मा

  3. अनमोल

  4. ध्रुव नेगी

  5. कन्हईया पाल 

एआईएसएसईई कक्षा 9 टॉपर्स  (AISSEE Class 9th Toppers)

  1. कार्तिक सिंह

  2. अभिनंदन गिरी

  3. संज्ञा सिंह गंगवार

  4. दलक्षी

  5. गर्वित दाधीच

JEE Advanced 2025 रिजल्ट की लेटेस्ट अपडेट, संभावित Cut-off के साथ पिछले साल के रुझान पर एक नजर

पासिंग मार्क्स क्राइटेरिया के अनुसार, प्रत्येक विषय में न्यूनतम 25% अंक और एआईएसएसईई 2025 (AISSEE-2025) में कुल मिलाकर 40% अंक प्राप्त करने वाले छात्र को उत्तीर्ण घोषित किया गया है. हालांकि, सैनिक स्कूल में प्रवेश काउंसलिंग, मेडिकल फिटनेस और दस्तावेजों के सत्यापन के आधार पर होगा. 

एनटीए द्वारा एआईएसएसईई 2025 परीक्षा का आयोजन पेन और पेपर मोड में देशभर के 190 शहरों के 527 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त मार्क्स के आधार पर छात्रों को सैनिक स्कूल और न्यू सैनिक स्कूल के कक्षा 6 और 8वीं में एडमिशन मिलेगा.

Rajasthan Board कक्षा 5वीं, 8वीं का रिजल्ट 2025 कब आएगा, RBSE बोर्ड रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com