T20 World Cup: बाबर आजम ने यह कारण देकर किया दावा, इस बार भारत को हरा देंगे

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को यकीन है कि उनकी टीम टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत (India vs Pakistan T20 World Cup) को हरा देगी

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बाबर आजम को उम्मीद इस बार वर्ल्ड कप में भारत को हरा देंगे.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को यकीन है कि उनकी टीम टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत (India vs Pakistan T20 World Cup) को हरा देगी क्योंकि पिछले तीन चार साल में यूएई में अधिकांश क्रिकेट खेलने के कारण उसे यहां के हालात का बेहतर अनुमान है. पाकिस्तान और भारत का सामना 24 अक्टूबर को होगा . आजम के हवाले से आईसीसी ने कहा ,‘‘हम पिछले तीन साल से यूएई में क्रिकेट खेल रहे हैं और यहां के हालात से बखूबी वाकिफ हैं.'' उन्होंने कहा ,‘‘ हमें पता है कि विकेट कैसी होंगी और बल्लेबाज को क्या सामंजस्य बिठाने होंगे. मैच के दिन बेहतर खेलने वाली टीम ही जीतेगी. मुझे लगता है कि हम जीतेंगे.'' लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर 2009 में हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा कारणों से टीमें पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार करती आई है. पाकिस्तान ने अधिकांश क्रिकेट यूएई में ही खेली है.

अश्विन की गेंद पर नरेन ने लगाया हवाई शॉट, छक्का मानकर खुशी से डांस करने लगी लड़की, लेकिन हो गया 'धोखा'- Video

पाकिस्तान ने वनडे या टी20 विश्व कप में कभी भारत को नहीं हराया लेकिन आजम ने कहा कि वह अतीत की बात है. उन्होंने कहा ,‘‘ हमें दबाव का पता है,उम्मीद है कि यह मैच जीतकर हम लय बनायेंगे, टूर्नामेंट से पहले एक ईकाई के रूप में आपका आत्मविश्वास बहुत मायने रखता है. हमारा आत्मविश्वास और मनोबल ऊंचा है. हम अतीत के बारे में नहीं बल्कि भविष्य के बारे में सोच रहे हैं और उसकी तैयारी कर रहे हैं.'

Advertisement

 ये भी पढ़ें 
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत 'बुर्ज खलीफा' पर भारतीय टीम की नई T20 World Cup जर्सी का हुआ दीदार, देखें Video
केकेआर से मिली हार के बाद रोते दिखे ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ के आंखों से भी निकले आंसू, देखें Video
वेंकटेश अय्यर ने एक हाथ से लगाया अजीबोगरीब शॉट, फैन्स बोले- 'वन हैंडेड हेलीकॉप्टर शॉट'
हेटमायर आउट होने के बाद पहुंच गए थे डगआउट में, फिर हुआ ऐसा गजब, अंपायर को बुलाना पड़ा- Video

Advertisement

युवा और अनुभवी खिलाड़ियों से भरी अपनी टीम के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ सभी खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. हमें सीनियर खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखना है जो विश्व कप पहले भी खेल चुके हैं.''

Advertisement

आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को पाकिस्तान का बल्लेबाजी सलाहकार और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलैंडर को गेंदबाजी सलाहकार बनाया गया है.  आजम ने कहा ,‘‘ हेडन और फिलैंडर के पास काफी अनुभव है.  हम उनसे सीखने की कोशिश करेंगे, हमारे खिलाड़ी तेजी से सीखने में माहिर हैं.'

Advertisement

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh के दौरान सरकार कैसे रखेगी Sanitation और Mass Control का हध्यान, देखिए Command Centre से