TCS अपने वैश्विक कार्यबल के लगभग दो प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करेगी, यह संख्या 12 हजार के अधिक है. TCS ने छंटनी को अपनी भविष्य की रणनीति का हिस्सा बताया है, जिसमें AI और नई तकनीकों में निवेश पर जोर दिया गया है कर्नाटक श्रम मंत्रालय ने TCS से छंटनी के कारणों की जानकारी मांगी है.