दिल्ली में गुरुवार को SSC परीक्षा में अनियमितताओं के विरोध में छात्रों और शिक्षकों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का मुख्य कारण परीक्षा केंद्रों का गलत आवंटन, एडमिट कार्ड देर से जारी होना और तकनीकी समस्याएं थीं. छात्रों ने बताया कि परीक्षा के दौरान सिस्टम क्रैश, माउस न चलना और सर्वर संबंधी दिक्कतें आईं.