IND vs AUS Test Series: ऑस्ट्रेलिया के अभ्यास मैच नहीं खेलने के फैसले पर पूर्व भारतीय स्टार ने जताई हैरानी

IND vs AUS Test: पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) को भरोसा है कि भारत चार टेस्ट मैचों की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेगा और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की वापसी टीम में अच्छा संतुलन लाएगी.

IND vs AUS Test Series: ऑस्ट्रेलिया के अभ्यास मैच नहीं खेलने के फैसले पर पूर्व भारतीय स्टार ने जताई हैरानी

Australia Test Team

India vs Australia Test: पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) नौ फरवरी से नागपुर में शुरू हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के अभ्यास मैचों में खेलने के बजाय परिस्थितिजन्य अभ्यास करने के फैसले से काफी हैरान हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय बेंगलुरु में ट्रेनिंग कर रही है और उछाल लेती पिचों पर अभ्यास कर रही है और बड़ौदा के स्पिनर महेश पिथिया को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया है जिनका गेंदबाजी एक्शन रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) से मिलता है.

लेकिन भारत के सफेद गेंद के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रैना को लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को इसकी कमी खलेगी.

रैना ने 'पुलिस परिवार कल्याण सोसाइटी' द्वारा आयोजित 'मिशन ओलंपिक्स' सालाना दिवस मुलाकात के मौके पर कहा, "मैंने टेस्ट से पहले अभ्यास मैच खेले हैं और ये सचमुच महत्वपूर्ण हैं. वे (ऑस्ट्रेलिया) भारत की पिचों को उन पर खेलकर ही समझ सकते हैं."

रैना को भरोसा है कि भारत चार टेस्ट मैचों की सीरीज (IND vs AUS Test Series) में अच्छा प्रदर्शन करेगा और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की वापसी टीम में अच्छा संतुलन लाएगी.

उन्होंने कहा, "मैं लंबे समय के बाद जडेजा की वापसी से खुश हूं."

रैना ने कहा, "हमारे स्पिनर आर अश्विन, अक्षर पटेल अच्छा कर रहे हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा अच्छी फॉर्म में हैं और मुझे लगता है कि हमें एक अच्छी श्रृंखला देखने को मिलेगी."


पाकिस्तान की जगह UAE में हो सकता है एशिया कप 2023, फाइनल वेन्यू का जल्द होगा ऐलान : रिपोर्ट

IND vs AUS Test: पूर्व चयनकर्ताओं और क्रिकेटरों ने बनाई भारत की प्लेइंग 11, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी होगी टीम

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने दिया हिंट, भारत के खिलाफ इस्तेमाल होगा वो हथियार जिसमें टीम इंडिया है चैंपियन

IND vs AUS: नागपुर टेस्ट में खेल सकता है ये खतरनाक ऑलराउंडर, फिटनेस अपडेट ने बढ़ाई भारत की चिंता

Sania Mirza ने कहा- "वह मुश्किल दिन था, आज भी रोना आता है मुझे उस दिन को याद करके"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com