इंज़माम-उल-हक़ के भतीजे इमाम इस भारतीय दिग्गज बल्लेबाज की तरह भविष्य में कमाना चाहते हैं नाम

Imam-ul-Haq on Rohhit sharma इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम उल हक (Imam-ul-Haq)  ने एक चौंकाने वाला बयान देकर भारतीय फैन्स में खलबली मचा दी है. दरअसल इमाम को लगता है कि कोहली(Virat Kohli) से ज्यादा टैलेंट रोहित शर्मा (Rohit Sharma) में हैं

इंज़माम-उल-हक़ के भतीजे इमाम इस भारतीय दिग्गज बल्लेबाज की तरह भविष्य में कमाना चाहते हैं नाम

कोहली से बेहतर है रोहित शर्मा

Imam-ul-Haq on Rohhit sharma: इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) ने एक चौंकाने वाला बयान देकर भारतीय फैन्स में खलबली मचा दी है. दरअसल इमाम को लगता है कि कोहली(Virat Kohli) से ज्यादा टैलेंट रोहित शर्मा (Rohit Sharma) में हैं. पाकिस्तान के टीवी न्यूज चैनल समा टीवी पर इमाम ने अपनी राय रखी है. इमाम ने कोहली और रोहित को लेकर बात की और कहा कि, उनके अनुसार रोहित में कोहली से ज्यादा टैलेंट हैं. 'रोहित के पास शानदार टैलेंट हैं, जब वो खेलता है तो लगता है कि रिप्ले देख रहे हैं. मैंने दोनों की बल्लेबाजी देखी है. जब रोहित खेलता है तो पता चलता है कि टाइमिंग क्या होती है. पहली दफा मुझे टाइमिंग का पता चला, वह भी रोहित की बल्लेबाजी को देखकर.'

इमाम ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि, 'अल्लाह ने रोहित को विेशेष टैलेंट दी है. मैंने दोनों के करीब से बल्लेबाजी करते देखा है. जब रोहित सेट होकर खेल रहे होते हैं तो पलक झपकते ही मैच का पासा पलट देते हैं. मैं रोहित के जैसे ओपनर बनना चाहता हूं.'

भविष्य में रोहित की तरह ओपनर बल्लेबाज बनना चाहता हूं


इमाम ने अपने बयान में ये भी कहा कि, आगे यदि मैं अच्छा खेलूं तो मैं रोहित की तरह ओपनर बल्लेबाज बनकर नाम कमाना चाहूंगा. मुझे रोहित की बल्लेबाजी काफी पसंद है. और आगे मैं कुछ अच्छा कर पाया तो रोहित की तरह बल्लेबाजी करना पसंद करूंगा.

बता दें कि इमाम इस समय पाकिस्तान के सबसे  बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार किए जा रहे हैं. हाल के समय में इमाम ने पाकिस्तान के लिए शानदार बल्लेबाजी की है. अबकर इमाम ने 14 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक जमाने में सफल रहे हैं. इसके अलावा अबतक 52 वनडे मैच में इमाम ने 9 शतक लगा चुके हैं. टी-20 में इमाम को अभी केवल 2 मैच ही खेलने को मिले हैं. 

दूसरी ओर भारत के विराट कोहली बुरे फॉर्म से गुजर रहे हैं. विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी शतक 2019 नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में जमाया था. तब से कोहली के बल्ले से इंटरनेशनलस शतक नहीं निकला है. 

विराट कोहली हुए टीम इंडिया से ड्रॉप, West Indies Series के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान 

ऑस्ट्रेलियाई विश्व विजेता कप्तान की मांग, ‘राष्ट्रमंडल खेलों के बाद ओलंपिक में क्रिकेट शामिल होना चाहिए'  

“विराट कोहली में वो टैलेंट नहीं, जो रोहित शर्मा में है”, पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज का अनोखा बयान 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com