nz vs ind 2nd T20I: कुछ ऐसे विश्व कप टीम के बॉलर ने द्रविड़ का ब्रेक लेने पर किया बचाव

nz vs ind 2nd T20I: हाल ही में पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कोच राहुल द्रविड़ के ब्रेक लेने पर सवाल उठाया था और अब विश्व कप टीम सदस्य ने इसका बचाव किया है.

nz vs ind 2nd T20I: कुछ ऐसे विश्व कप टीम के बॉलर ने द्रविड़ का ब्रेक लेने पर किया बचाव

भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के आराम लेने पर सवाल खड़े किए थे

नई दिल्ली:

भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की न्यूजीलैंड दौरे पर अनुपस्थिति का बचाव करते हुए कहा कि टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिये इतना काम करने के बाद सहयोगी स्टाफ को भी ब्रेक की जरूरत थी. द्रविड़ से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच रह चुके रवि शास्त्री ने कुछ दिन पहले सवाल उठाया था कि भारतीय कोच को ब्रेक की जरूरत क्यों है, जबकि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान दो-तीन महीने का ब्रेक मिल जाता है. अश्विन ने कहा कि कोचिंग स्टाफ भी शारीरिक और मानसिक रूप से थक जाता है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को द्रविड़ की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी दी गयी है.

अश्विन ने अपने ‘यू ट्यूब' चैनल पर कहा, ‘मैं बताऊंगा कि लक्ष्मण वहां पूरी तरह से अलग टीम के साथ गये हैं क्योंकि इसे भी अलग तरह से स्पष्ट किया जा सकता है. राहुल द्रविड़ और उनकी टीम ने टी20 विश्व कप से पहले योजना बनाने से लेकर काफी व्यापक काम किया है. मैंने उन्हें करीब से देखा है तो मैं यह कह रहा हूं.' उन्होंने कहा, ‘उनके पास प्रत्येक स्थल और प्रत्येक प्रतिद्वंद्वी के लिS विशेष योजना थी. इसलिये वे मानसिक ही नहीं बल्कि शारीरिक रूप से थक गये होंगे और हर किसी को ब्रेक की जरूरत है.'

अश्विन ने कहा, ‘जैसे ही न्यूजीलैंड श्रृंखला खत्म होगी, हमें बांग्लादेश का दौरा करना है. इसलिS इस दौरे के लिये लक्ष्मण की अगुआई वाला अलग कोचिंग स्टाफ है.' शास्त्री ने कहा था, ‘मैं ब्रेक में विश्वास नहीं करता. मैं अपनी टीम और खिलाड़ियों को समझना चाहता हूं. ईमानदारी से कहूं तो आपको इतने ब्रेक की जरूरत क्यों है. आपके पास ब्रेक के लिए आईपीएल में दो-तीन महीने का समय होता है, बतौर कोच आपको आराम के लिए इतना समय काफी है.'


यह भी पढ़ें:

"लेफ्ट आर्म नहीं भी है तो क्या.......", ज़हीर खान ने उमरान मलिक को लेकर दिया बड़ा बयान

'ये दो क्रिकेटर भाई भारत को जीता चुके हैं वर्ल्ड कप, गरीबी से तय किया शोहरत तक का सफर

' कप्तान हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड दौरे के लक्ष्य को लेकर किया साफ, बोले कि...

VIDEO: BCCI ने Chetan Sharma की अगुवाई वाली चयन समिति को बर्खास्त किया, बाकी video देखेन के लिए चैनल सब्सक्राइब  करें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com