Ind vs Aus : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की

India vs Australia : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. भारतीय गेंदबाजों की तरफ से इस मैच में कोई फाइट नहीं दिखाई दी.

Ind vs Aus : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की

IND vs AUS 1st T20I Score- भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने

India vs Australia Updates : टी20 विश्वकप की तैयारियों के लिए भारत अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत आज मौहाली से की. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आक्रमक शुरुआत की और आखिर में 4 विकेट से भारत को इस मैच में हरा दिया. भारतीय  टीम ने खराब गेंदबाजी करते हुए फैंस को निराश किया. 3 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीत हासिल कर ली है. 

भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार समेत लगभग सभी ने खराब गेंदबाजी की और महंगे साबित हुए. अक्षर पटेल एक मात्र ऐसे गेंदबाज रहे जिन्होंने कुछ फाइट की थी. इससे पहले अगर बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. हार्दिक पांड्या ने अंत में तूफानी पारी खेली भारत की तरफ से सूर्यकमार यादव और केएल राहुल ने बड़ी पारियां खेलीं. हार्दिक पांड्या ने भी अपना आक्रमक रूप दिखाया और  अर्धशतकीय पारी खेलते हुए भारत को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित ओवरों में 208 रन बनाए थे जो ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिए. रोहित शर्मा और विराट कोहली आज के मैच में कुछ खास नहीं कर सके दोनों जल्दी ही आउट हो गए. केएल राहुल अर्शतक पूरा करने में कामयाब रहे. 

भारतीय टीम में आज जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत तो जगह नहीं दी गई. दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल को इस पहले टी20 मैच में मौका दिया गया था. 

Scoreboard : 

India vs Australia: भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (w), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया :(प्लेइंग इलेवन): आरोन फिंच (c), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (w), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

Sep 20, 2022 22:29 (IST)
भुवनेश्वर कुमार की खराब गेंदबाजी
मैथ्यू वेड ने भुवी की लगातार फुलटॉस गेंदों पर शॉट लगाए और आखिरी ओवर से पहले ही मैच खत्म कर दिया
Sep 20, 2022 22:18 (IST)
Score Update
भुवनेश्वर कुमार आज अपनी लय में नहीं दिखाई दे रहे, उनकी गेंदों पर लगातार चौके आ रहे हैं 17वें ओवर में उनके ओवर की पहली तीन गेंदों में 2 चौके आए. 17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 169 रन है
Sep 20, 2022 22:05 (IST)
आउट !!
ऑस्ट्रेलिया को लगा पांचवां झटका, अक्षर पटेल को मिला विकेट, अक्षर पटेल ने जोश इंगलिस को क्लीन बोल्ड करके भारत की इस मैच में वापसी करवा दी है. इसके बाद मैथ्यू वेड क्रीज पर आए हैं
Sep 20, 2022 21:59 (IST)
Score Update
उमेश यादव के एक ही ओवर में लगातार दो विकेट भारत इस मैच में वापस आ गया है. अब ऑस्ट्रेलिया को 42 गेंदों में 75 रनों की जरुरत है. टिम डेविड और इंगलिस इस समय क्रीज पर हैं
Sep 20, 2022 21:59 (IST)
Score Update
उमेश यादव के एक ही ओवर में लगातार दो विकेट भारत इस मैच में वापस आ गया है. अब ऑस्ट्रेलिया को 42 गेंदों में 75 रनों की जरुरत है. टिम डेविड और इंगलिस इस समय क्रीज पर हैं
Sep 20, 2022 21:56 (IST)
आउट !!
ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका, मैक्सवेल भी हुए आउट, उमेश यादव ने जो अपना पहला ओवर काफी महंगा दिया था उसकी भरपाई करते हुए अपने अगले ओवर में दो विकेट हासिल कर लिए. भारत की अचानक से इस मैच में वापसी हो गई है
Sep 20, 2022 21:45 (IST)
आउट !!
अक्षर पटेल ने भारत को आखिरकार दूसरी सफलता दिला दी, खतरनाक हो चुके कैमरून ग्रीन को विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवा भारत के लिए एक उम्मीद जगा दी है.
Sep 20, 2022 21:27 (IST)
छक्का
कैमरन ग्रीन अपने खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं 7वें ओवर में युजवेंद्र चहल के एक ही ओवर में 2 छक्के लगाए हैं. भारत को अब अगर इस मैच में वापसी करनी है तो ग्रीन को जल्दी आउट करना होगा
Sep 20, 2022 21:22 (IST)
Score Update
पावरप्ले के बाद ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर 60 रन बना लिए हैं. चहल को छोड़कर लगभग सभी तेज गेंदबाजों की जमकर धुनाई हो रही है
Sep 20, 2022 21:12 (IST)
आउट !!
ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका, अक्षर पटेल ने फिंच को किया बोल्ड, फिंच ने ताबड़तोड़ 26 रन बनाए, भारत को थोड़ी सी राहत मिली
Sep 20, 2022 21:04 (IST)
Score Update -ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ शुरुआत
उमेश यादव ने अपनी शुरुआती चार गेंदों में चार चौके लगाए. उमेश  यादव के लिए अचानक से टी20 फॉर्मेट में खुद को साबित करना काफी मुश्किल रहने वाला है
Sep 20, 2022 21:02 (IST)
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबााजी शुरू
आते ही पहली ही गेंद पर एरॉन फिंच ने छक्का लगाकर सभी को चौका दिया है, भुवनेश्वकर कुमार की पहली ही गेंद पर फिंच ने मिड ऑफ के उपर से छक्के के लिए भेज दिया
Sep 20, 2022 20:36 (IST)
आउट !!
भारत को लगा छठा झटका, दिनेश कार्तिक 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं और अब हर्षल पटेल उनकी जगह बल्लेबाजी के लिए आए हैं
Sep 20, 2022 20:31 (IST)
Score Update
भारत बड़े स्कोर की तरफ बढ़ा, हार्दिक और कार्तिक क्रीज पर मौजूद और हार्दिक आक्रमक बल्लेबाजी कर रहे हैं औऱ ऐसा लग रहा है जल्दी ही अपना अर्धशतक पूरा कर लेंगे
Sep 20, 2022 20:28 (IST)
SIX !
हार्दिक पांड्या आक्रमक खेल दिखा रहे हैं. 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर पैट कमिंस को शानदार छक्का लगाया
Sep 20, 2022 20:25 (IST)
चौका ! चौका !
हार्दिक पांड्या औऱ दिनेश कार्तिक अब मैच को एक बड़े स्कोर पर ले जाने की कोशिश करेंगे, 17वें ओवर में हेजलवुड की बाहर जाती गेंद पर हार्दिक ने चौका हासिल किया. 17वें ओवर में भारत ने अपने 150 रन भी पूरे कर लिए. इस ओवर में हार्दिक ने दो चौके लगाए. भारत का स्कोर 5 विकेट खोकर 160 हो गया है
Sep 20, 2022 20:15 (IST)
Score Update
सूर्याकुमार के आउट होने के बाद अब चार्ज हार्दिक पांड्या ने ले लिया है.15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट पर 140 रन हो गया है. हार्दिक ने 9 गेंदों में 17 रन बना लिए हैं
Sep 20, 2022 20:07 (IST)
आउट !!
सूर्यकुमार यादव अपने अर्धशतक से चूक गए और तूफानी पारी खेलने के बाद 46 रनों पर आउट हो गए, भारत का स्कोर अभी 126 रन है
Sep 20, 2022 20:05 (IST)
six
हार्दिक पांड्या ने भी सूर्यकुमार के बाद आते ही छक्का लगाया. लगता है हार्दिक पांड्या अदर से ही चार्ज होकर आए हैं.
Sep 20, 2022 20:03 (IST)
six!!! लगातार
सूर्यकुमार यादव ने लगातार आक्रमक शॉट खेल रहे हैं. 23 गेंदों में वे 46 रनों पर पहुंच गए हैं. अब फैंस उनके भी अर्धशतक की उम्मीद कर रहे हैं, उन्होंने एडम जंपा को लगातार दो छक्के लगाए
Sep 20, 2022 20:00 (IST)
आउट !!
केएल राहुल अपने अर्धशतक के बाद जोश हेजलवुड का शिकार बने, टी20 मैच में उनकी एक और शानदार पारी का अंत हुआ
Sep 20, 2022 19:54 (IST)
केएल राहुल का अर्धशतक
केएल राहुल के प्रदर्शन पर काफी दिनो से सवाल खड़े किए जा रहे थे आज उन्होंने सभी को करार जवाब देते हुए अपने अर्धशतक पूरा किया है. आज उन्होंने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है
Sep 20, 2022 19:47 (IST)
Score Update
सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने संभाली भारतीय पारी, स्कोर 10 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 86 रन पहुंच गया है. केएल राहुल शानदार फॉर्म में नजर आर रहे हैं और अपने अर्धशतक के नजदीक पहुंच गए हैं
Sep 20, 2022 19:42 (IST)
six
केएल राहुल ने मैक्सवेल के ओवर में शानदार छक्का लगाया और अर्धशतक की तरफ बढ़ गए है. उनका निजी स्कोर 45 रन हो गए है.
Sep 20, 2022 19:38 (IST)
Score Update
सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने आक्रमक रुख अपना लिया है और केएल राहुल 35 रन तक पहुंच चुके हैं जिस अदांज में बल्लेबाजी कर रहे हैं ऐसा लग रहा है उनके बल्ले से आज बड़े रन निकलेंगे. 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 68 रन 2 विकेट के नुकसान पर है
Sep 20, 2022 19:29 (IST)
Score Update -पावर प्ले के बाद
विराट कोहली और रोहित शर्मा के आउट होने के बाद अब सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए हैं औऱ आते ही उन्होेने अपने शॉट खेलने शुरू कर दिए हैं. पैट कमिंस को उन्होंने अपना फेवरेट शॉट लगाया. पावर प्ले के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 46 रन रहा
Sep 20, 2022 19:23 (IST)
आउट !!
Ind vs Aus Live Cricket Updates : भारत को दूसरा झटका, विराट कोहली 2 रन बनाकर आउट
Sep 20, 2022 19:20 (IST)
Ind vs Aus Live Cricket
एडम जंपा के बाद अब नथन एलिस को गेंदबाजी पर लगाया गया है. अभी तक विराट कोहली बड़े शॉट नहीं लगा सके हैं.
Sep 20, 2022 19:18 (IST)
Score Update
विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर हैं. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 30/1 है
Sep 20, 2022 19:14 (IST)
आउट !!
भारत को पहला झटका लग गया है रोहित शर्मा 9 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं
Sep 20, 2022 19:09 (IST)
Score Update
रोहित शर्मा के चार्ज के बाद भारत का स्कोर 2 ओवर के बाद 14 रन हो गया है
Sep 20, 2022 19:07 (IST)
Ind vs Aus Live Cricket -SIX
दूसरे छौर से पैट कमिंस गेंदबाजी करने के लिए आए हैं. पहले ओवर में भारत ने सिर्फ 4 रन बनाए और रोहित शर्मा एक रन आउट से भी बचे, रोहित शर्मा के बल्ले से पहला छक्का भी आ चुका है
Sep 20, 2022 19:02 (IST)
Ind vs Aus Live Cricket
जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहला ओवर करने के लिए आए हैं, भारतीय टीम अपनी नई जर्सी में खेल रही है. मैदान दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है
Sep 20, 2022 18:58 (IST)
Ind vs Aus Live Cricket
बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर आ गए हैं
Sep 20, 2022 18:55 (IST)
Ind vs Aus Live Cricket
दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर पहुंच चुकी है.
Sep 20, 2022 18:52 (IST)
पिच रिपोर्ट
आकाश चोपड़ा ने पिच के बारे में कहा कि यह एक अच्छी बल्लेबाजी पिच है, ढेर सारे रन की उम्मीद है, भारत के 180-190 तक पहुंचने की उम्मीद है, और ओस के नीचे आने के साथ ही इसका पीछा किया जा सकता है.
Sep 20, 2022 18:45 (IST)
देखिए भारतीय प्लेइंग इलेवन
Sep 20, 2022 18:44 (IST)
Ind vs Aus Live Cricket
भारत की तरफ से जसप्रीत बुरमराह इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. ऋषभ पंत को भी जगह नहीं मिली है.
Sep 20, 2022 18:25 (IST)
Ind vs Aus Live Cricket
टिम डेविड का ऑस्ट्रेलियन टीम में डेब्यू, कुछ ही देर में होने वाला है टॉस
Sep 20, 2022 17:27 (IST)
Sep 20, 2022 17:25 (IST)
Ind vs Aus Live Cricket
नमस्कार ! स्वागत है आपका भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले टी20 मुकाबले में