इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने कोरोनावायरस प्रभावितों के लिए दी इतनी बड़ी रकम और इससे अहम सवाल खड़े होते हैं कि...

प्लेयर्स एसोसिएशन का फैसला एक समय आया है, जब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के वेतन में 25 फीसदी कटौती का ऐलान किया था.

इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने कोरोनावायरस प्रभावितों के लिए दी इतनी बड़ी रकम और इससे अहम सवाल खड़े होते हैं कि...

बीसीसीआई का लोगो

नई दिल्ली:

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुबंधित खिलाड़ियों ने कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के खिलाफ लड़ाई और इससे प्रभावित लोगों की मदद के लिए अपने बोर्ड को पांच लाख पौंड की रकम देने का ऐलान किया है. इस रकम को अगर रुपये में  बदलें, तो यह रकम तकरीबन साढ़े पांच करोड़ रुपये बैठती है. वास्तव में इस कदम की जितनी प्रशंसका की जाए, कम है. यह फैसला प्रेरणा लेने वाला है. इसका ऐलान प्लेयर्स एसोसिएशन (PCA) ने किया है. इसके अलावा इंग्लैंड की प्लेयर्स एसोसिएसन ने और भी फैसले लिए हैं. प्लेयर्स एसोसिएशन का फैसला एक समय आया है, जब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के वेतन में 25 फीसदी कटौती का ऐलान किया था. इसके अलावा ईसीबी ने कोरोना के लिए 76 मिलियन डॉलर के पैकेज की मदद का ऐलान किया था. यह रकम रुपयों में करीब साढ़े पांच सौ करोड़ रुपये से ज्यादा बैठती है, जो बहुत ही हैरान करने वाली है.

इसके अलावा इंग्लैंड के कुछ क्रिकेटरों ने भी भारत के खिलाड़ियों की तरह ही निजी रूप से रकम देने का ऐलान किया है, लेकिन ईसीबी की प्लेयर्स एसोसिएशन के बाद अब करोडों भारतीय क्रिकेटप्रेमी अलग चर्चा कर रहे हैं. अब यह तो आप जानते ही हैं कि कुछ दिन पहले जस्टिस लोढ़ा के संवैधानिक निर्देशों के बाद प्लयर्स एसोसिएशन का गठन किया था. इसके अध्यक्ष भारतीय पूर्व क्रिकेटर अशोक मल्होत्रा हैं. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

मल्होत्रा ने हाल ही में कोरोना वायरस के कारण भारतीय खिलाड़ियों के वेतन में कटौती की बात कही थी. ठीक इंग्लैंड की महिला क्रिकेटरों की तरह, जिसने स्वेच्छा से तीन महीने का वेतन (अप्रैल, मई, जून) छोड़ने का फैसला लिया है. अब इसी बात ने खड़े कर दिए हैं अहम सवाल 


1. क्या भारतीय प्लेयर्स एसोसिएशन भी किसी दान का ऐलान करेगी? 

2. क्या भारतीय खिलाड़ी एसोसिएशन के साथ मिलकर कोई फैसला लेंगे? 

3. क्या इंग्लैंड महिला टीम की तरह भारतीय महिला टीम भी कोई फैसला लेगी? 

4. इंग्लैंड बोर्ड ने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम दी है, क्या बीसीसीआई और दान देगा?

VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जिन्हें लेकर करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी खुलकर चर्चा कर रहे हैं. फिलहाल अशोक मल्होत्रा की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई बयान नहीं आया है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


 



अन्य खबरें